IAS HS Keerthana: बाल अभिनेत्री से आईएएस ऑफिसर तक का सफर पांच बार फेल होने के बाद भी लगातार जारी रहा प्रयास, फिर ऐसे मिली सफलता
IAS HS Keerthana एक ऐसी आईएएस अधिकारी है जो बाल अभिनेत्री से सीधे आईएएस बनने का फैसला किया और 5 बार फेल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी
IAS HS Keerthana: अपने सफलता की तो कई सारे किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम एक ऐसी आईएएस अधिकारी की बात करने वाले हैं जो बचपन में बाल अभिनेत्री के रूप में कार्य कर चुकी हैं और उन्होंने अपनी इस लाइन को छोड़कर एक आईएएस अधिकारी बनने का संकल्प लिया पर उनका रास्ता इतना भी आसान नहीं था पांच बार असफलता के बाद आखिरकार एच एस कीर्तना एक आईएएस अधिकारी (HS Keerthana IAS Officer) बन गई.
IAS Success Story: इस परिवार में हैं कई IAS-IPS, माता-पिता साहित बेटी-दामाद भी हैं सरकारी अफसर
एच एस कीर्तना (IAS HS Keerthana) बचपन में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी बाल कलाकार के रूप में कार्य कर चुकी है. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट विभिन्न धारावाहिक कर्पूरदा गोम्बे, गंगा-यमुना, उपेन्द्र, ए, मुदीना आलिया, कनूर हेग्गादती, सर्कल इंस्पेक्टर, ओ मल्लिगे, लेडी कमिश्नर, हब्बा, डोरे, सिम्हाद्रि और जननी, चिगुरु और पुतानी एजेंट में शानदार अभिनय किया.
HS Keerthana ने चार से 15 वर्ष की उम्र तक बाल अभिनेत्री के रूप में कर्नाटक के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और फिर सबको लगने लगा था कि IAS HS Keerthana कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाएगी, मगर इनके दिल में आईएएस अफसर बनने का ऐसा जज्बा जगा कि पांच बार फेल होने के बावजूद हार नहीं मानी और छठे प्रयास में आईएएस बन गई.
अभिनेत्री बनी आईएएस अफसर – IAS HS Keerthana
अभिनेत्री HS Keerthana छठे प्रयास मे UPSC की परीक्षा पास की. उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटक के मांड्या जिले में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर हुई. अभिनेत्री वर्ष 2011 में पहली बार कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में शामिल हुई थी.
यहां अच्छे संख्याओं से पास होने के बाद दो वर्ष तक वह KAS अफसर में काम किया. इसके बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा के लिए तैयारी स्टार्ट कर दी और वर्ष 2013 में पहली बार UPSC CSE की परीक्षा में बैठीं. हालांकि, पांच प्रयास के बाद वर्ष 2020 में उन्हें UPSC में सफलता मिली. वह 167वीं रैंक के साथ IAS अधिकारी बनी.
One Comment