UPSC Success Story: बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के बल पर यूपीएससी किया क्रैक, AIR 9 हासिल कर IAS बनीं सौम्या शर्मा
IAS officer Saumya Sharma UPSC success story - सुनने की क्षमता खोने के बाद भी नहीं टूटा सौम्या शर्मा का हौसला, सेल्फ स्टडी के भरोसे पहले ही अटेम्प्ट में क्रैक किया यूपीएससी का एग्जाम
UPSC Success Story: आईएएस बनने के लिए कई लोग वर्षों तक कठिन मेहनत करते हैं तो कई लोग अपनी काबिलियत के दम पर कुछ ही दिनों में इस मुकाम को हासिल कर लते हैं. ऐसी ही कहानी है 16 वर्ष की आयु में अपने सुनने की क्षमता खोने वाले सौम्या शर्मा (IAS Officer Saumya Sharma) की जिन्होंने केवल 4 महीने की तैयारी और केवल स्व-अध्ययन के बल पर प्रीलिम परीक्षा में 9वीं रैंक प्राप्त कर ली.
आईएएस का पद हमारे देश में प्रतिष्ठित पदों में से एक माना जाता है. अगर कोई आईएएस बन जाता है तो देशभर में उसको नाम और प्रसिद्धि हासिल होती है. लेकिन लाखों उम्मीदवारों में से कुछ ही लोग इस पद को प्राप्त कर पाते हैं क्योंकि इस पद के लिए होने वाले UPSC एग्जाम को हर कोई पास नहीं कर पाता है.
कुछ लोग इस परीक्षा को पास करने के लिए सालों समय लगाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो अपनी मेहनत के दम पर बहुत कम समय में ही इस परीक्षा को पार कर लेते हैं. आज हम ऐसी ही एक आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा (IAS officer Saumya Sharma) की बात करेंगे जिन्होंने बहुत बेहद समय में इस परीक्षा को पास कर लिया.
चार महीने की तैयारी में हासिल कर ली सफलता
IAS officer Saumya Sharma ने प्रीलिम परीक्षा को केवल 4 महीने में ही क्रैक कर लिया था, इस परीक्षा में उन्होंने देशभर में 9वीं रैंक प्राप्त की थी. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद साल 2017 में इस परीक्षा को देने का निर्णय बनाया और पहले ही अटेम्प्ट में IAS बनने का गौरव प्राप्त किया.
सुनने की क्षमता खोने के बाद भी हौसला नहीं खोया.
IAS सौम्या शर्मा ने 16 साल की उम्र में सुनने की क्षमता को खो दिया था. लेकिन उन्होंने इससे हार नहीं मानी और IAS बनने के अपने सपने को जिन्दा रखा और इसे पूरा किया. उन्होंने स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद नेशनल लॉ स्कूल में एडमिशन लेकर लॉ की डिग्री हासिल की है.
10 से 15 घंटे तक की पढ़ाई – UPSC Success Story
सौम्या के पास तैयारी के लिए समय बेहद कम था ऐसे में उन्होंने प्रतिदिन 10 से 15 घंटे तक अध्ययन किया. उन्होंने पूरी पढ़ाई स्व-अध्ययन के दम पर की, इसके लिए उन्होंने किसी भी कोचिंग सेंटर का सहारा नहीं लिया.
IAS officer Saumya Sharma Instagram
आईएएस अधिकारी सौम्या शर्मा इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव रहती हैं वह लगातार अपनी पोस्टिंग से संबंधित नई-नई पोस्ट करती रहती हैं वर्तमान में इस सौम्या शर्मा इंस्टाग्राम अकाउंट (IAS Saumya Sharma Instagram) पर 2 लाख 50 हजार के लगभग फॉलोअर है.
View this post on Instagram
IAS Success Story: इस परिवार में हैं कई IAS-IPS, माता-पिता साहित बेटी-दामाद भी हैं सरकारी अफसर