Rewa News: मऊगंज के गडरा गाव पहुंचे आईजी ने आरोपियों के घर के सामने ASI को दी श्रद्धांजलि, कहा दोषियों को छोड़ेंगे नहीं
Rewa News: रीवा आईजी गौरव राजपूत पदभार ग्रहण करते ही मऊगंज के गडरा गांव पहुंचकर आरोपियों के घर के सामने शहीद हुए पुलिस के जवान ASI रामचरण गौतम को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा

Rewa News: रीवा आईजी गौरव राजपूत पदभार ग्रहण करते ही मऊगंज के गडरा गांव पहुंचकर आरोपियों के घर के सामने शहीद हुए पुलिस के जवान ASI रामचरण गौतम को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा, पुलिसकर्मी की शहादत पर दुखी मन से आईजी ने कहा कि हम दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं चाहे कोई भी हो लेकिन अगर वह निर्दोष है तो फिर उसे डरने की जरूरत नहीं है.
बता दे की मऊगंज जिले के गडरा गांव में 15 मार्च को एक वीभत्स घटना देखने को मिली थी, जहां एक युवक को बंधक बनाकर मौत के घाट उतार दिया गया था और फिर बवाल के दौरान पुलिस के एएसआई रामचरण गौतम पर भी जानलेवा हमला हुआ जिसके कारण वह शहीद हो गए.
ALSO READ: एमपी न्यूज़: लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर GST Raid, कई जिलों में की गई छापेमारी
इस घटना में कई अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी भी घायल हुए,, घटना पर संज्ञान लेते हुए अब तक मऊगंज कलेक्टर एसपी सहित रीवा DIG का तबादला कर दिया गया और फिर अब उनकी जगह पर नए आईजी डीआईजी एवं मऊगंज कलेक्टर एसपी की पदस्थापना हुई है
बता दें कि गौरव राजपूत को रीवा के नए आईजी की जिम्मेदारी मिली है जिन्होंने 27 मार्च को पदभार ग्रहण करते ही मऊगंज गडरा गांव पहुंच गए, जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और फिर जिस स्थान पर मध्य प्रदेश पुलिस के एएसआई रामचरण गौतम शहीद हुए थे, ठीक उसी स्थान पर शोक सभा आयोजित कर एएसआई रामचरण गौतम को श्रद्धांजलि दी.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि जो घटना हुई है वह बेहद निंदनीय है उन्होंने कहा है कि मैंने सभी एसपी को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो और पुलिस पिटनी नहीं चाहिए, इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर लग रहे आरोप पर भी कहा कि अगर पुलिस पहले पहुंच जाती तो घटना को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता था.
One Comment