Madhya PradeshRewa news

Mauganj News: मऊगंज जिले में महिला पंचायत सचिव के साथ अभद्रता, पुलिस ने नहीं दर्ज किया रिपोर्ट

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक महिला पंचायत सचिव के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है, पीड़िता महिला सचिव पुलिस थाना पहुंची पर पुलिस ने मामले को दबा दिया और पंचायत सचिव की रिपोर्ट नहीं दर्ज किया, बल्कि शिकायती पत्र लेकर जांच का आश्वासन देते हुए बैरन लौटा दिया.

यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौहा ग्राम पंचायत का है,जहां की महिला सचिव प्रवीण कुमारी पटेल अपने पति राजेश्वरी पटेल निवासी बन्ना महात्मान के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत भवन भदौहा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. वापस लौटते समय घात लगाए बैठे सरहंगों ने रास्ता रोककर बाइक की चाबी छीन ली और पैसों की मांग करने लगे. जब सचिव के पति विरोध किये तो धक्का मारकर बाइक गिरा दी और पर्स से पैसे निकालकर भाग निकले.

Mauganj News: मऊगंज जिले में आवारा मवेशी बनेंगे ATM, किसानों से खरीदा जाएगा गोबर

पीड़िता महिला सचिव अपने पति के साथ हनुमना थाना पहुंची पर कई घंटे इंतजार के बाद भी हनुमना पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया, अंततः लिखित में शिकायती पत्र लेकर जांच का आश्वासन देते हुए महिला सचिव को बैरन घर लौटा दिया, महिला सचिव ने बताया की सरहंगो ने धमकी दिया है की अगर रिपोर्ट हुई तो नोकरी नही करने दूगी.

हनुमना थाना प्रभारी राम सिंह का स्थानांतरण हो जाने के पश्चात पिपराही चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल के प्रभार में इनदिनों हनुमना थाना भी है. जब यह पूरा मामला थाना प्रभारी प्रज्ञा पटेल के संज्ञान में आया तो थाना प्रभारी ने मामले को झूठा बताते हुए फरियादिया को ही नसीहत दिया. कहा कि यह पूरा मामला राजनैतिक स्टंट से जुड़ा है. लिखित मे आवेदन दीजिए जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

Maruti Suzuki Electric Car: जल्द आने बाली है मारुति की इलेक्ट्रिक कार, बेहतरीन रेंज और रहेगा काफी ज्यादा वैल्यू फ़ॉर मनी.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!