India to Bhutan By Train: भारत से भूटान के लिए चलेगी ट्रेन, अब रेलगाड़ी से जा पाएंगे विदेश, जानिए रूट और डिटेल
अब सिर्फ भारत में ही नही बल्कि एक ऐसा दूसरा देश है (India to Bhutan By Train) जहां आप रेलगाड़ी से सफर कर पाएंगे. ट्रेन के चलने से यात्रा तो आसान होगी ही, साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

India to Bhutan by Train: अब भारत मे ट्रेन के माध्यम से विदेश यात्रा भी आसानी से कर सकेंगे. यह बात शायद हजम न हो. लेकिन यह आने वाले कुछ सालों में सच हो सकता है. भारतीय रेलवे अपने पड़ोसी देशों के साथ संपर्क और संबंध बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है.

ALSO READ: मध्यप्रदेश न्यूज़: जमींदोज होगा यह पूरा शहर, 22 हजार मकान और बिल्डिंग होंगे धराशायी
जिसके लिए कई नई रेलवे प्रोजेक्ट्स शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. इस प्रोजेक्ट से प्रधानमंत्री के ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ और ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ के विजन को भी साकार किया जा सकेगा. इसी कड़ी में कोकराझार से गेलेफू के बीच नई रेलवे लाइन प्रस्तावित की गई है.
भारत के असम और भूटान को जोड़ने वाली इस रेलवे लाइन की वजह से दोनों देशों के बीच एक बेहतर कनेक्टिविटी होगी साथ ही दोनो देशों के बीच का संबंध अच्छा होगा साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इस रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का ऐलान रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया था.
ALSO READ: Ola Electric करेगी पुनः 1000 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह
India to bhutan train route बनाने की लागत
India to Bhutan Train: असम और भूटान के बीच यह प्रस्तावित लाइन 69.04 किलोमीटर की होगी जो असम के कोकराझार स्टेशन (india to bhutan train route) से भूटान के गेलेफू स्टेशन को जोड़ेगी. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 3,500 करोड़ रुपए है. इस रेलवे लाइन के तहत 6 नए स्टेशन बनाये जाएंगे, जिनमे से बालाजन, गरुभासा, रुनिखाता, शांतिपुर, दादगिरी और गेलेफू शामिल होंगे.
2 Comments