Sainik School Rewa का गेट बना रीलबाजो का अड्डा, अश्लील गानों में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Sainik School Rewa के मेन गेट पर लगातार बनाई जा रही Instagram Reel, अश्लील गाना में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरस
Sainik School Rewa जो शिक्षा का मंदिर होने के साथ-साथ रीवा सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश के लिए किसी शान से कम नहीं है, लेकिन इन दिनों रीवा सैनिक स्कूल के मेंन गेट पर रीलबाज युवक युवतियों का जमावड़ा लगता है, हैरानी की बात यह है कि सैनिक स्कूल रीवा (Sainik School Rewa) के मेंन गेट पर अश्लील गानों में डांस कर REEL बनाई जाती है लेकिन अब तक किसी ने इन रीलबाजो को रोकने का प्रयास नहीं किया.
सैनिक स्कूल रीवा की स्थापना 1962 में की गई थी इस स्कूल में पढ़ने का लोगों का सपना होता है लेकिन इसी शिक्षा के मंदिर के सामने लगातार फेमस होने के लिए Instagram Reel बनाई जा रही है, इसके कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं.
ALSO READ: MP News: चुनाव हारने के बाद भी रामनिवास रावत को मंत्री बनाए रखने की तैयारी, भाजपा लगाएगी यह जुगाड़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर priya_pandey3769 नाम से वीडियो को पोस्ट किया गया है जिसमें रीवा सैनिक स्कूल के में गेट पर भोजपुरी गाने पर डांस किया गया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, सबसे बड़ा सवाल है कि लोग फेमस होने के लिए अब शिक्षा के मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
View this post on Instagram
ALSO READ: Mauganj News: पहाड़ की 70 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, कड़ाके की ठंड में देवदूत बनकर पहुंची एंबुलेंस
Sainik School Rewa के गेट पर लगातार बनाई जा रही REEL
रीवा शहर में मौजूद चाहे रेलवे स्टेशन हो या फिर इको पार्क या अटल पार्क किसी को भी रीलबाज युवक और युवती छोड़ने को तैयार नहीं है, इसी तरह से अब सैनिक स्कूल रीवा के में गेट पर भी लगातारInstagram Reel बनाई जा रही है.
इंटरनेट पर ऐसे दर्जनों वीडियो है जो शिक्षा के मंदिर यानी Sainik School Rewa के मेंन गेट पर बनाए गए हैं सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक किसी भी जवाबदार अधिकारी ने इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात नहीं की जिसके कारण धड़ल्ले से इंटरनेट पर ऐसी रेल बनाई जा रही है.
ALSO READ: Rewa BY-Election: रीवा जिले में इस तारीख को ईवीएम मशीन से संपन्न होगा उपचुनाव
One Comment