Rewa News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के निर्देश
रीवा में निर्वाचन कार्य पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ सौरभ सोनवाड़े ने दिया अनिवार्य सेवानिवृत्ति के निर्देश
Rewa News: मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में मतदान संपन्न हो गया है ऐसे में हजारों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी और अब निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं ड्यूटी न करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के निर्देश दिए गए हैं.
प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ. सौरभ सोनवणे ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी मंशाराम मौर्य की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई करने के निर्देश सहायक संचालक उद्यान को दिए हैं.
मंशाराम मौर्य ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी विकासखंड नईगढ़ी लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, मौर्य ने अपने जवाब में पूर्व में पैरालिसिस होने के कारण निर्वाचन कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की थी.
वह निर्वाचन कार्यालय में गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं हुए तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती. प्रभारी अधिकारी ने सहायक संचालक उद्यान को निर्देश दिए हैं कि मौर्य की 50 वर्ष की आयु अथवा 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर शासकीय सेवकों के अभिलेखों की छानबीन कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए विधि संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनार्दन मिश्रा सहित नीलम अभय मिश्रा को दिया नोटिस
One Comment