Plane Crash In Afghanistan : अफगानिस्तान में विमान हुआ क्रैश घटनास्थल पर पहुंची जांच टीम
Moscow Registered Plane Crash In Afghanistan : अफगानिस्तान में बड़ा विमान हादसा

Plane Crash In Afghanistan: अफगानिस्तान में विमान के क्रैश होने की खबरें निकलकर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार बदख्शां प्रांत के कुरान – मुंजन और ज़िबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में विमान गिरा है.
अफगानिस्तान की समाचार एजेंसियों के मुताबिक पहले वह इसे भारतीय विमान बता रही थी जिसके बाद भारतीय उद्यान मंत्री के द्वारा इस खबर का खंडन किया गया है. क्योंकि भारत का कोई भी विमान क्रैश नहीं हुआ है.
बाद में खबर निकलकर सामने आए कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान मास्को में पंजीकृत DF-10 विमान था, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनने के बाद जांच एजेंसियां मौके पर रवाना हो गई है हालांकि इसकी सटीक लोकेशन नहीं मिल पाई है एक आंकड़े के मुताबिक किया है दुर्घटना चीन, ताजीकिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के पास हो सकता है.
अफगानिस्तान मीडिया में प्रसारित खबरों के मुताबिक पुलिस को स्थानी लोगों से सूचना मिली थी कि बदख्शां प्रांत की पहाड़ों एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसके बाद इसकी जांच वहां की जांच एजेंसियां और लोकल पुलिस भी कर रही है हालांकि अभी जनहानि से जुड़ा कोई भी अपडेट निकलकर सामने नहीं आया है.
4 Survivors Found In Afghanistan Plane Crash
Falcon 10 Aircraft Found
Four people have been found injured but alive after their small jet dropped off radars in Afghanistan.
The fate of two others on board are still to be confirmed.
Source: RT pic.twitter.com/ppj0yldK0c
— Soumyajit Pattnaik (@soumyajitt) January 21, 2024