Business News

 IQOO 13 Launch Date: जल्द लांच होगा यह तगड़ा फोन लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल

अगर आप स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो जल्द IQOO कंपनीं एक तगड़ा फोन को लांच करने बाली है जो कई सारे महंगे फोन को टक्कर दे सकता है. आइये डिटेल (IQOO 13 Launch Date) से जानतें हैं कि यह फोन कब लांच होगा और इस फोन में क्या क्या खास मिलेगा.

IQOO 13 Launch Date: घरेलू बाजार में हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने लाइनअप में नए स्मार्टफोन को लांच करके ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में लगी है. अगर आप स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो जल्द IQOO कंपनीं एक तगड़ा फोन को लांच करने बाली है,

जो कई सारे महंगे फोन को टक्कर दे सकता है. आइये डिटेल से यह (IQOO 13 Launch Date) जान लेतें हैं कि यह फोन कब भारत मे लांच होगा और इस फोन में क्या खास मिलेगा.

ALSO READ: IQOO 13 Launch Date: One Plus को पीछे छोड़ सैमसंग को टक्कर देने लांच होने बाला है यह तगड़ा स्मार्टफोन

IQOO 13 Launched

IQOO के इस नए फोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन अब इस फोन को दूसरे देशों के स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की प्लानिंग चल रही है. आपको बता दें कि इस फोन का भारत में भी लॉन्च कंफर्म हो चुका है जिसे Amazon (Online Shopping Site) पर जल्द लॉन्च किया जा सकता है,

और इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है. इस फोन के टीजर में फोन के बारे में कई डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं. आइए डिटेल से जानते हैं की भारतीय वर्जन में यह फोन कैसा होगा.

ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Ultra: कब होगा सैमसंग का नया अल्ट्रा लांच, कितना होगा डिजाइन में बदलाब, आइये जानतें हैं

IQOO 13 Launch Date In India

भारत मे iQOO 13 का लॉन्च इसी साल के आखिर यानी की दिसंबर मे किया जा सकता है. जिसे भारत में लॉन्च के लिए Amazon पर टीज भी किया जा चुका है. इसके अलावा सोशल मीडिया हैंडल X पर भी iQOO India के अधिकारिक हैंडल द्वारा भी इस फोन टीजर को जारी किया गया है.

ALSO READ:  Jio Recharge Plan: ज्यादा पैसे देने के बाद भी मिल रहा कम डेटा, तो यह रिचार्ज हो सकता है समझदारी का सौदा

IQOO 13 Features

Iqoo 13 के फीचर्स की बात करें तो इस तगड़े स्मार्टफोन में डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा जिसमे 144Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा. चीन में लांच हो चुके इस फोन में व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और ग्रे रंग का विकल्प दिया गया है,

और अब उम्मीद है कि भारत मे भी इस फोन को इन्ही रंगों के साथ लांच किया जाएगा. इस फोन मे 6.82 इंच की BOE फ्लैट डिस्प्ले दी गई है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!