अक्षय कुमार की “श्रीनगर के वीर” टीम में खेलेंगे रीवा के नवनीत सिंह ठाकुर, मुंबई में आयोजित होगा ISPL Cricket League
अक्षय कुमार की टीम "श्रीनगर के वीर" टीम से खेलेंगे रीवा के नवनीत. 6 मार्च को मुंबई में होगा ISPL क्रिकेट लीग (ISPL Cricket League). सचिन तेंदुलकर होंगे लीग के ऑर्गनाइजर.
भारत में पहली बार होने जा रहें IPL के तर्ज पर ISPL (ISPL Cricket League) क्रिकेट लीग में रीवा का लाल अपने जलवे बिखेरने वाला है. इज ISPL क्रिकेट लीग का अयोजन BCCI की देखरेख में क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री के द्वारा मुंबई में आयोजित कराया जा रहा है.
जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी इसमें से एक टीम फिल्मी जगत के मशहूर एक्टर सुपर स्टार अक्षय कुमार की टीम “श्रीनगर के वीर” है और इस टीम में रीवा के रहने वाले क्रिकेटर नवनीत सिंह ठाकुर (Navneet Singh Thakur Rewa) अपनी बेहतरीन बॉलिंग से विकेट लेते दिखाई देने वाले है.
6 मार्च को पहली बार भारत में अयोजित होगा ISPL Cricket League
ISPL Cricket League का अयोजन मुंबई के ठाणे में स्थित एक क्रिक्रेट स्टेडियम में आज 6 मार्च को अयोजित होगा. यह लीग BCCI की देख रेख में होगा. इस लीग का आयोजन भारतीय क्रिकेट इतिहास के जाने-मैन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के द्वारा किया जाएगा. ISPL Cricket League में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसने मुंबई, हैदरबाद बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीमें शामिल है.
अक्षय कुमार की टीम में खेलेंगे रीवा के नवनीत – Navneet Singh Thakur Rewa
बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अक्षय कुमार की श्रीनगर के वीर टीम में रीवा के नवनीत सिंह ठाकुर खेलेंगे. टीम के मलिक अभिनेता अक्षय कुमार ने 5 लाख रूपए की राशि से नवनीत को अपने टीम शमिल किया है आज 6 मार्च को शाम 7 बजे मुंबई के ठाणे में स्थित दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में शुरु होगा यह मैच “श्रीनगर के वीर” और माझी मुंबई के बीच खेला जाएगा.
इस मैच में अक्षय कुमार की टीम “श्रीनगर के वीर” की और से रीवा के नवनीत सिंह ठाकुर मैदान पर होंगे. यह लीग इंडिया में पहली बार हो रहा 6 मार्च से लीग के मैच शुरू होगें जिसका लाईव मैच का प्रसारण सोनी लिव टीवी चैनल में होगा.
Instagram Down: मेटा का सर्वर हुआ ठप्प, फेसबुक इंस्टाग्राम और थ्रेड के यूजर परेशान
नवनीत सिंह ठाकुर ने 15 वर्ष पूर्व रखा था क्रिकेट की दुनियां में कदम
रीवा के क्रिकेटर नवनीत सिंह ठाकुर दीनदयाल कालोनी के निवासी है. उनके पिता आर्मी से रिटायर्ड है. नवनीत ने अपनी पढ़ाई रीवा के TRS कॉलेज से पूर्ण की थी. वर्ष 2009 में उन्होने क्रिकेट की दुनियां में कदम रखा और रीवा के रहने वाले दिनेश कुशवाहा को वह अपना गुरु मानते है. तकरीबन 15 वर्ष पूर्व दिनेश कुशवाहा के साथ रीवा के स्टेडियम में ही प्रेक्टिस करनी शुरू की थी और आज नवनीत सिंह ठाकुर ने नया मुकाम हासिल कर लिया.
क्रिकेट की दुनियां में ऑल राउंडर खिलाड़ी Navneet Singh Thakur Rewa
रीवा के रहने वाले क्रिकेटर Navneet Singh Thakur Rewa क्रिकेट की दुनियां में ऑल राउंडर है वह बल्लेबाजी के साथ ही अच्छे फील्डर भी है लेकिन बॉलिंग में उन्हे महारत हासिल है इसके आलावा नवनीत लेफ्ट आर्म बॉलर है. अब मुंबई में होने जा रहें ISPL Cricket League के दौरान देखना होगा कि नवनीत सिंह ठाकुर क्रिकेट के मैदान में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों के किस तरह से छक्के छुड़ाते है.