Business NewsMadhya PradeshRewa news

रीवा और उज्जैन में PPP मोड में बनाए जाएंगे IT Park, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का निर्देश

Rewa News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा और उज्जैन जिले में बनाए जा रहे IT Park को लेकर निर्देशित किया है कि यह दोनों आईटी पार्क PPP मोड पर ही बनाए जाएंगे

Rewa News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली इस दौरान प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा की गई, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस बैठक के दौरान कहा है कि रीवा और उज्जैन जिले में बनाए जा रहे IT Park, पीपीपी मोड पर ही बनाए जाएंगे. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समय सीमा पर आईटी पार्क के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया है.

ALSO READ: MP Biggest Railway Junction: यह है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, रोजाना गुजरती है 600 से अधिक ट्रेनें

पीपीपी मोड क्या है ?

पीपीपी (PPP) मोड का पूरा नाम “पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप” होता है यह एक ऐसा मॉडल है जिसमें सार्वजनिक (सरकारी) और निजी (प्राइवेट) क्षेत्र मिलकर परियोजनाओं को पूरा करते हैं, पीपीपी मोड आमतौर पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे की ऊर्जा संयंत्र, सड़क, जल आपूर्ति, ब्रिज, हवाई अड्डा जैसे कई प्रकार के विकास कार्य के लिए उपयोग में लिया जाता है.

ALSO READ: MP News: सतना जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को ही बना दिया बीजेपी का सदस्य, मामला पहुंचा पुलिस थाना

30 करोड़ की लागत से बनेगा Rewa IT Park

Rewa IT Park जो की लगभग 30 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा यह रीवा के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है, रीवा आईटी पार्क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है यह आईटी पार्क 6 मंजिला होगा जिसमें देश-विदेश की कई नामी आईटी कंपनियों के आने की संभावना जताई जा रही है, आईटी पार्क बन जाने से रीवा में रोजगार के द्वारा भी खुलेंगे.

रीवा और उज्जैन में PPP मोड में बनाए जाएंगे IT Park, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का निर्देश

ALSO READ: BSNL 1 Year Validity Plan: बीएसएनल का धमाकेदार रिचार्ज ऑफर, एक बार रिचार्ज करने पर 365 दिन तक चलेगा मोबाइल

Ujjain IT Park दो चरणों में बनेगा

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी दो चरणों में आईटी पार्क (Ujjain IT Park) बनाया जाएगा, पहले चरण में 67 करोड रुपए तक खर्च किये जायेंगे, उज्जैन आईटी पार्क बेंगलुरु में स्थित आईटी पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जो लगभग 2.16 हेक्टर भूमि पर बनाया जाएगा.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!