Rewa News: मऊगंज जिले के अधिवक्ता ने मंडी सांसद कंगना रनौत को भेजो 40 करोड़ मानहानि का नोटिस
Kangana Ranaut Slapped Defamation Notice: मऊगंज जिला निवासी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा ने भेजा कंगना रनौत को 40 करोड़ मानहानि का नोटिस, राहुल गांधी की मार्पड तस्वीर शेयर करने से जुड़ा है मामला
Rewa News: मऊगंज जिले के निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता (Advocate Narendra Mishra Supreme Court) ने अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Mandi Sansad Kangana Ranaut) को 40 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है, यह पूरा मामला राहुल गांधी (Rahul Gandhi Marpad Photo) की तस्वीर शेयर करने से जुड़ा हुआ है जिस पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से यह नोटिस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भेजा है.
दरअसल बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात कही थी उन्होंने कहा था कि मैं यह बिल पास करवा कर ही रहूंगा, इस बात पर मंडी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मार्पड फोटो (Rahul Gandhi Marpad Photo) सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें राहुल गांधी के सर पर टोपी माथे पर हल्दी और कुमकुम का तिलक गले में क्रॉस की लॉकेट दिखाई दे रही थी, इस फोटो को शेयर करते हुए मंडी सांसद कंगना रनौत ने लिखा कि “जातिजीवी, जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करनी है”
BIG BREAKING 📢
एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा जी कंगना रनौत और अनुराग ठाकुर द्वारा #राहुल_गांधी पर की गयी टिप्पणियों पर उनको सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं,
राहुल जी की जाति पूछना और उन पर ड्रग लेने के आरोप लगाना संविधान के RIGHT TO DIGNITI का उल्लंघन है और मानहानि केस… pic.twitter.com/NnDZVGzJLf
— 𝙈𝙪𝙧𝙩𝙞 𝙉𝙖𝙞𝙣 (@Murti_Nain) August 3, 2024
इस पूरे मामले को लेकर मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र निवासी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा (Advocate Narendra Mishra Supreme Court) ने कहा कि आईटी अधिनियम के तहत किसी की तस्वीर को संपादित और मॉर्फ करना और उसकी उचित अनुमति के बिना इसे इंटरनेट पर साझा करना गैरकानूनी है. इस पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा (Advocate Narendra Mishra) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मंडी सांसद कंगना रनौत को 40 करोड रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है और उन्होंने राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए मुआवजे की मांग की है इसी के साथ उन्होंने कहा है कि “आप किसी व्यक्ति की सहमति के बिना ऐसी तस्वीर पोस्ट करके उसकी छवि को कैसे बदनाम कर सकते हैं?”
अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा (Advocate Narendra Mishra) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कंगना रनौत को पार्टी से बाहर निकालने की भी मांग की है, अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है जिसके बाद इसकी चर्चा जोरों शोरों से हो रही है.