Madhya Pradesh

Katni GRP Police Viral Video: कटनी में जीआरपी पुलिस का हैरान करने वाला चेहरा आया सामने, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और उसकी दादी से मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को घेरा है

Katni GRP Police Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जीआरपी पुलिस द्वारा एक 15 साल के दलित बच्चे और उसकी दादी से मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एमपी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) को घेरा है.

जानकारी के अनुसार कटनी के झर्रा टिकुरिया में जीआरपी पुलिस (Katni GRP Police Viral) के द्वारा चोरी के संदेह में एक वृद्ध महिला कुसुम वंशकार और उसके पोते दीप राजवंश कर उम्र 15 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था. जिससे पूछताछ दौरान जीआरपी महिला पुलिस द्वारा जमकर पीटा गया फिलहाल यह वीडियो कब का है या अब तक सामने नहीं आ पाया है.

ALSO READ: Shahdol News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पीएम जन-मन आई. ई.सी. कैंपन वैन को दिखाई हरी झंडी

वीडियो को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि “मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है, कटनी जीआरपी थाना (Katni GRP Police Thana) क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है! सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ? शर्मनाक कृत्य !!”

मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें 15 साल के बच्चे की जमकर पिटाई की जा रही है बाद में जीआरपी पुलिस के कुछ कर्मचारी भी आते हैं जो बच्चे पर बिना रुके लाठी डंडा बरसाना शुरू कर देते हैं.

ALSO READ: MP News: भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मोहन सरकार की अनोखी पहल, नगर पालिका नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को हटाना हुआ मुश्किल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!