Katni GRP Police Viral Video: कटनी में जीआरपी पुलिस का हैरान करने वाला चेहरा आया सामने, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और उसकी दादी से मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को घेरा है
Katni GRP Police Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जीआरपी पुलिस द्वारा एक 15 साल के दलित बच्चे और उसकी दादी से मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एमपी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) को घेरा है.
जानकारी के अनुसार कटनी के झर्रा टिकुरिया में जीआरपी पुलिस (Katni GRP Police Viral) के द्वारा चोरी के संदेह में एक वृद्ध महिला कुसुम वंशकार और उसके पोते दीप राजवंश कर उम्र 15 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था. जिससे पूछताछ दौरान जीआरपी महिला पुलिस द्वारा जमकर पीटा गया फिलहाल यह वीडियो कब का है या अब तक सामने नहीं आ पाया है.
ALSO READ: Shahdol News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पीएम जन-मन आई. ई.सी. कैंपन वैन को दिखाई हरी झंडी
वीडियो को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि “मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है, कटनी जीआरपी थाना (Katni GRP Police Thana) क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है! सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ? शर्मनाक कृत्य !!”
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है।
कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और… pic.twitter.com/5Tb0bje2Lp
— MP Congress (@INCMP) August 28, 2024
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें 15 साल के बच्चे की जमकर पिटाई की जा रही है बाद में जीआरपी पुलिस के कुछ कर्मचारी भी आते हैं जो बच्चे पर बिना रुके लाठी डंडा बरसाना शुरू कर देते हैं.
One Comment