Madhya Pradesh
लीला साहू के गॉव की सड़क का कार्य प्रारंभ, leela Sahu ने खुद की अपनी खुशी जाहिर
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू के गॉव की सड़क का कार्य प्रारंभ हो चुका है, इस खुशी को Leela Sahu ने खुद वीडियो बनाकर जाहिर किया. आइये डिटेल से जानतें है.

WhatsApp Group
Join Now
Mp Sidhi News: लीला साहू की मांग पूरी होती नजर आ रही है जिसकी खुशी उन्होंने खुद सोशल मीडिया में वीडियो बनाकर जाहिर की. आपको बता दें कि Leela Sahu के गॉव में सड़क का मुद्दा काफी दिनों से गर्माया था. इस मामले ने और भी ज्यादा,
तूल तब पकड़ा जब सीधी सांसद राजेश मिश्रा का बयान आया कि लीला साहू फैमस होने के लिए ऐसा कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अपनी डिलीवरी की डेट बताओ हम उठवा लेंगें. हालांकि सीधी सांसद ने इस बयान को लेकर सफाई भी दी कि मैंने हम कहा जिसका मतलब हमारी टीम होता है.
लीला साहू के गॉव की सड़क का कार्य प्रारंभ
लीला साहू ने हालहि में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया है. जिसको लेकर उन्होने खुशी जाहिर की और बताया कि उनके गॉव की सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के तीन नए जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने दी मान्यता
One Comment