Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, हलछठ में मंगल गीत गा रही थी महिलाएं तभी गिरी बिजली
मऊगंज थाना क्षेत्र के बरयाकला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 5 महिला सहित 6 घायल, सभी को उपचार के लिए लाया गया सिविल अस्पताल
Mauganj News: मऊगंज जिले में अचानक आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है, आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाओं सहित एक पुरुष घायल हुआ है सभी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती करवाया गया है, जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र के बरयाकला गांव में आज हलछठ के त्योहार पर महिलाएं एक ही स्थान पर एकत्र होकर मंगल गीत गा रही थी और तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई.
दरअसल मौसम विभाग ने मऊगंज जिले में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी और शाम से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई, लेकिन सायंकाल 6:00 बजे के लगभग तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, इस दौरान हलछठ के पर्व पर मंगल गीत गा रही महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई वही समीप में बैठा एक पुरुष भी घायल हुआ है, सभी 6 घायलों को उपचार के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां सभी का उपचार जारी है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, ईसीएचएस पालीक्लीनिक का किया भ्रमण
पांच महिला सहित एक पुरुष घायल
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगल गीत गा रही पांच महिलाएं घायल हुई है जिनमें से सोनिया यादव पती संभू यादव उम्र 50, अन्नू यादव पती वृजेश यादव उम्र 30, बिटोल यादव पती रामसिया यादव उम्र 36, आरती यादव पती अर्जुन यादव उम्र 27, पंचवती यादव पती भोला यादव उम्र 28 एवं राजकुमार यादव पिता सुखई उम्र 39 वर्ष घायल हुए हैं.
One Comment