Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी, देखिए किसकी बन रही सरकार
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं आज एग्जिट पोल जारी हो गया है देखिए देश में किसकी सरकार बन रही है. - Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024
Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: देश की 543 लोकसभा सीटों में सात चरणों में चुनाव संपन्न हो गया है, सातवें चरण के लिए 58 सीटों पर आज एक जून को चुनाव हुआ अब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे लेकिन इससे पहले चुनाव खत्म होते ही आज एग्जिट पोल जारी हो गया है.
लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 से तस्वीर साफ हो गई है कि देश में अगले 5 सालों तक किसकी सरकार बनेगी और कौन देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है, भारत के चुनाव में दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई है. यह एग्जिट पोल अलग-अलग न्यूज एजेंसियों के द्वारा मतदाताओं से लिए गए ओपिनियन पर आधारित है. भारत में कई बार एक्जिट पोल बेहद सटीक निकले हैं तो कई बार एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से गलत भी साबित हुए हैं अब देखना यह है कि इस बार एक्जिट पोल में किसकी सरकार बनती है.
विपक्षी दल यानी इंडिया गठबंधन के द्वारा दिल्ली में बैठक की गई जिसमें यह चर्चा हुई की एग्जिट पोल का बहिष्कार नहीं किया जाएगा इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिल रही है.
एग्जिट पोल क्या है? Exit Poll Kya Hai
भारत में एग्जिट पाल की शुरुआत वर्ष 1996 में की गई थी पहले इसे दूरदर्शन के द्वारा सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज के माध्यम से करवाया जाता था, एग्जिट पोल (Exit Poll Kya Hai) एक तरह का चुनावी सर्वे है जो मतदान के दिन ही किया जाता है, इसमें वोट डालकर वापस आ रहे मतदाताओं से सवाल किए जाते हैं और उनसे जानने की कोशिश की जाती है कि आखिर उन्होंने किस पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. एग्जिट पोल के दौरान सभी जाति वर्ग आयु के मतदाताओं से बातचीत की जाती है इस तरह से जो भी आंकड़े प्राप्त होते हैं उनका विश्लेषण होता है और एग्जिट पोल के आंकड़े तैयार होते हैं.
लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी
One Comment