Lokayukt Action: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, ₹25000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹25000 की रिश्वत लेते पटवारी उमाशंकर आदिवासी रंगे हाथों की रफ्तार
Lokayukt Action: मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं एक बार फिर से लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ₹25000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, यह पूरा मामला ग्वालियर जिले से सामने आया है जहां डबरा में पटवारी उमाशंकर आदिवासी के द्वारा फरियादी से ₹25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
यह है पूरा मामला
शिकायतकर्ता चंद्रभान सिंह गुर्जर के द्वारा 18 बीघा जमीन का नामांतरण करने के एवज में पटवारी उमाशंकर आदिवासी के द्वारा ₹90000 की रिश्वत मांगी गई थी, बाद में यह पूरा सौदा 25000 में तय हुआ था. लेकिन शिकायतकर्ता चंद्रभान सिंह गुर्जर के द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी लोकायुक्त को भी दे दी गई.
दरअसल फरियादी चंद्रभान सिंह गुर्जर के द्वारा तहसील कार्यालय के पीछे स्थित गुरुद्वारा के पास पटवारी को ₹25000 दिया जा रहा था तभी लोकायुक्त की टीम ने योजना अनुसार पटवारी को रंगे हाथ हो गिरफ्तार कर लिया, लोकायुक्त की टीम के द्वारा पटवारी उमाशंकर आदिवासी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है.
One Comment