Rewa Lokayukta Action: रीवा जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, लेखपाल 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दयाशंकर अवस्थि लेखापाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ है गिरफ्तार किया है
Rewa Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला रीवा जिले से सामने आया है जहां लोकायुक्त की टीम में बड़ी कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर लेखपाल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है, रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) की 15 सदस्य टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पूरे मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार शर्मा (Virendra Kumar Sharma) निवासी ग्राम सुरसा खुर्द तहसील रायपुर कर्चुलियान द्वारा रीवा लोकायुक्त से शिकायत की गई थी कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ लेखपाल दयाशंकर अवस्थी (Accountant Dayashankar Awasthi) द्वारा उनके रिटायरमेंट के पश्चात अर्जित अवकाश नगदीकारण के बिल ट्रेजरी में लगाने के एवज में 1,50,000/- रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: पुलिस के जाल में फंसे तस्कर, 40 लाख रुपए कीमत का गांजा जप्त आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित वीरेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन करते हुए जाल बिछाया और आज 1,50,000/- रुपए रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ ट्रैप कर लिया, आरोपी लेखपाल दयाशंकर अवस्थी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है. इस दौरान कार्यवाही में रीवा लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , उप अधीक्षक राजेश खेड़े सहित 15 सदस्यीय टीम शामिल रही.
One Comment