Magh Purnima 2025: प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र घोषित हुआ No Vehicle Zone, जारी हुई नई गाइडलाइन
Magh Purnima 2025: माघी पूर्णिमा अमृत स्नान से पहले प्रयागराज मेला क्षेत्र में अपार भीड़, प्रशासन ने मेला क्षेत्र को घोषित किया नो व्हीकल जोन (No Vehicle Zone) जारी हुई नई गाइडलाइन

Magh Purnima 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा (Magh Purnima) का अमृत स्नान होने जा रहा है जिसको लेकर देश के कोने-कोने से करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच चुके हैं तो वहीं अब भी वाहनों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन (No Vehicle Zone) घोषित कर दिया है.
13 फरवरी तक जारी हुई नई गाइडलाइन
प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ और वाहनों के दबाव को कम करने के लिए कुछ विशेष योजनाएं बनाई गई है प्रशासन के द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसके मुताबिक मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करते हुए मेला क्षेत्र के भीतर मौजूद वाहनों के निकासी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसा इसलिए ताकि पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.
प्रशासन द्वारा जारी की गई यह नई गाइडलाइन सोमवार की रात 8:00 बजे से 13 फरवरी सुबह 8:00 बजे तक लागू रहेगा, जहां वाहनों के प्रवेश और निकासी पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाया गया है, हालांकि इस प्रतिबंध से एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित तमाम आपातकालीन सुविधा मुक्त रहेगी.
ALSO READ: प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर हैकरो ने लिखा कांग्रेस, अपलोड की आपत्तिजनक वीडियो
तीन दिनों में पहुंची 15 लाख से अधिक गाड़ियां
प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि तीन दिनों में 15 लाख से अधिक गाड़ियां मेला क्षेत्र में पहुंची, यह आंकड़ा इससे भी कई अधिक पहुंच सकता है, जिसकी वजह से प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी की हुई है.
बनाए गए 36 पार्किंग स्थल – Magh Purnima 2025
प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी अमृत स्थान 12 फरवरी माघी पूर्णिमा को होने जा रहा है जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और अन्य समीपी राज्य लगातार आपस में संपर्क बनाए हुए हैं इस दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र में 36 पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं.
जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन –
- चीनी मिल पार्किंग
- बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग
- पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
- समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन –
- देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
- गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
- टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख
- ओमेंक्स सिटी पार्किंग
रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन –
- महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
- मीरखपुर कछार पार्किंग
- नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार
- एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
ALSO READ: Mauganj News: रामकाज के तत्वाधान में 1100 लोग प्रयागराज के लिए रवाना, मऊगंज कलेक्टर ने रवाना की बस
वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन –
- महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
- शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग
- सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
- नागेश्वर मंदिर पार्किंग
- ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
लखनऊ-कुंडा की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था –
- बक्शी बांध कछार पार्किंग
- बड़ा बागड़ा पार्किंग
- आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग
- गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग
- नागवासुकी पार्किंग
कानपुर-कौशाम्बी की तरफ से आने वाले वाहन यहां पार्क किए जाएंगे –
- दधिकांदो मैदान पार्किंग
- काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग
- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान
अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन –
- शिव बाबा पार्किंग