Mahakumbh Traffic Update: महाकुंभ में स्नान करने जा रहें लोगो को करना पड़ सकता महाजाम का सामना
अगर आप महाकुंभ में स्नान करने जा रहें हैं तो आपको 12 से 14 घण्टो तक जाम का सामना करना पड़ सकता है. भारी भीड़ के चलते प्रशासन ने मेला क्षेत्र को NO VEHICLE ZONE घोसित कर दिया है. आइये Maha kumbh Traffic Update के बारे में जान लेतें हैं.

Mahakumbh Traffic Update: अगर आप महाकुंभ में स्नान करने के उद्देश्य से आ रहें हैं तो यह बात जरूर से समझना होगा कि वहां आपको काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. जगह जगह पर गाड़ियों को रोका जा रहा है. और यह भी हो सकता है कि आपको 14 से 15 घण्टे गाड़ी में गुजारना
पड़ सकता है. अगर आप अभी महाकुंभ में स्नान करने जा रहें है तो अपने प्लान को थोड़ा कैंसिल कर दीजिए क्योंकि अगर आप अभी जाएंगे तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ALSO READ: Magh Purnima 2025: प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र घोषित हुआ No Vehicle Zone, जारी हुई नई गाइडलाइन
Maha kumbh Traffic Update: मेला क्षेत्र हुआ No Vehicle Zone
प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओ की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है जिस वजह से यातायात पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है और प्रयागराज से अलावा चारो तरफ 100-100 किलोमीटर का जाम देखने को मिल रहा है. जिस वजह से प्रशासन ने मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन एरिया घोषित कर दिया है.
ALSO READ: Rewa Prayagraj Highway में लगा महा जाम, 10 गुना तक बढ़ गए होटल रूम के किराए
One Comment