Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar: कौन सी है आपके लिए बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स
अगर आप महिंद्रा थार लेने का मन बना रहें हैं तो महिंद्रा थ्री डोर थार या फिर फाइव डोर थार में कौन सी आपके लिए बेहतर है आइये जानिए पूरी डिटेल्स
Mahindra 3 Door Thar Vs 5 Door Thar: महिंद्रा की 3 Door Thar पहले से ही भारत मे बिक्री के लिए मौजूद लेकिन जल्द ही भारत मे महिंद्रा की 5 Door थार भी आने बाली है, ऐसे में कौन सी आपके लिए बेहतर है आइये जानिए
Tata Safari ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नई सफारी जब से हुई है लांच तब से कभी ऐसा नही हुआ
Mahindra Thar के बारे के कौन नही जानता, क्यों कि हर एक युवा की पहली पसंद है महिंद्रा थार. ऑफ़रोडिंग का बादशाह कहे जाने बाली थार अब 5 डोर के साथ आने बाली है अगर आप थार लेने का मन बना रहें है तो आपके लिये कौन सी बेहतर है आइये जानिए 5 डोर थार ज्यादा अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar
- 5 डोर थार 3 डोर थार की तुलना में बड़ी होगी जिसका व्हीलबेस भी ज्यादा बड़ा होगा.
- 5 डोर थार में 3 डोर थार की तुलना में ज्यादा फीचर्स आयेंगे.
- 5 डोर थार में 3 डोर थार की तुलना में काफी ज्यादा जगह होगी
- 5 डोर थार की कीमत भी लगभग 2-3 लाख ज्यादा रहेगी
- 5 डोर थार पुरानी थार की तुलना में ज्यादा कंफर्ट और लक्सरी होगी.
क्या कुछ नया मिलेगा इस थार में
पांच डोर थार में तीन डोर थार की तुलना में ज्यादा फीचर्स ज्यादा कंफर्ट देखने के लिए मिलेगा. 5 डोर थार में आपको 3 डोर की तुलना में ज्यादा लग्जरी फील देगी. इसके साथ-साथ इसका व्हीलबेस भी ज्यादा होगा. इस थार में बड़ा बूटस्पेस भी मिलेगा साथ ही इस 5 डोर थार में बड़ी टच स्क्रीन, आर्मरेस्ट, सनग्लास होल्डर, बायरलेस चार्जर, नई हेडलाइट सेटअप और नया एलॉय व्हील डिजाइन के साथ साथ सनरूफ भी दिया जायेगा.
इंजन
नई महिंद्रा 5 डोर थार में पुरानी थार बाला 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 130 पीएस और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 150 पीएस पावर बाले इंजन के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही नई थार 4×4 के साथ वैकल्पिक 4×2 कॉन्फिरेशन के साथ मिलने की संभावना है.
2 Comments