महिंद्रा ने इन दोनो गाड़ियों की वजह से बनाया रिकॉर्ड, Mahindra ने एक झटके में कमाया हजारों करोड़
महिंद्रा ने हालहि में अपनी तगड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUVs) के तौर पर Mahindra BE6 और Mahindra XEV9e को पेश किया था. जिसके बाद इन दोनो एसयूवी की बुकिंग (Mahindra BE6 And XEV9e Booking) 14 जनवरी को शुरू की गई. अब आइये आगें यह जानेंगें की महिंद्रा के इन दोनों गाड़ियों के लिए कितने बुकिंग मिले. और एक झटके में महिंद्रा ने कितना कमाया.

Mahindra BE6 And XEV9e: भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ हर सेगमेंट में गाड़ियों की बिक्री की जाती है और भारत की यह एकलौती कंपनीं है जो सिर्फ एसयूवी गाड़ियों की बिक्री करती है. Mahindra ने हालहि में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी BE6 और XEV9e को लांच किया था.
जिसकी बुकिंग (Mahindra BE6 And XEV9e Booking) को 14 फरवरी के दिन शुरू किया गया. महिंद्रा को इन दोनों गाड़ियों की कितनी बुकिंग मिली और कंपनीं ने एक झटके में कितना कमाया, आइये डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: Maruti ने छुपा रखी थी यह गाड़ी लेकिन लोगों ने बना ली वीडियो, झलक आई सामने
कितनी हुई Mahindra BE6 And XEV9e Booking
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी तगड़ी सुर्खियों को बटोरने बाली इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra BE6 And XEV9e की Booking को 14 जनवरी से शुरू किया गया. जिसके बाद कंपनीं ने जानकारी दी कि इन दोनों गाड़ियों की एक ही दिन में 30179 यूनिट की बुकिंग हुई है. किसी इलेक्ट्रिक गाड़ी की एक ही दिन में इतनी बुकिंग मिल जाना यह भारत मे पहली बार ही है.
महिंद्रा ने एक झटके में कितना कमाया
महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की (Mahindra BE6 And XEV9e Booking) बुकिंग को 14 जनवरी से शुरू किया गया जिसमें महिंद्रा को 30179 यूनिट गाड़ियों की बुकिंग मिल गई. जिससे कंपनीं ने एक ही झटके में सिर्फ बुकिंग अमाउंट के पैसे से ही 8472 करोड़ रुपये कमा लिए.