Affordable Maruti Baleno Finance Plan: 10 हजार की मासिक क़िस्त में लाये घर मारुति बलेनो, जानें डिटेल
पॉपुलर हैचबैक मारुति बलेनो को अगर घर लाना चाहतें हैं तो मात्र 10 हजार की मासिक क़िस्त देकर आसानी से अपना बना सकतें हैं. आइये डिटेल से Maruti Baleno Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Baleno Finance Plan: घरेलू बाजार में मारुति की कुछ हैचबैक इतनी ज्यादा पसंद की जाती है की रोड में हर 10 में से 5 गाड़ी मारुति की ही दिखती है. उन्हीं हैचबैक में एक मारुति बलेनो है जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और हर महीने अच्छी खासी सेल्स देखने को मिलती है.
अगर आप साल के आखिर में इस हैचबैक को अपना बनाना चाहतें हैं तो कुछ मासिक क़िस्त और 1 लाख से भी कम डाउन पेमेंट में घर ला सकतें हैं लेकिन ध्यान रहे की बैंक द्वारा मागे गए सभी डॉक्यूमेंट कंप्लीट होने चाहिए. चलिए अब Maruti Baleno Down-Paymnet And EMI के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Baleno कीमत
Maruti Baleno Finance Plan के बारे मे जानने से पहले कीमत जान लेते हैं. बलेनो के बेस मॉडल सिग्मा की एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है जो दिल्ली में ऑन रोड 7,52,070 रुपये है. चलिए अब इस वेरिएंट के फाइनेंस प्लान (Maruti Baleno Sigma Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Baleno Finance Plan
अगर आप बलेनो के बेस मॉडल को लेने का प्लान बना रहें हैं और इस हैचबैक को लेने के लिए अगर आप 75000 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देते हैं तो आपको 6,77,070 रुपये लोन लेना पड़ेगा. अगर बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज दर से लोन देता है, और आप 7 साल के लिए कार फाइनेंस करातें हैं,
ALSO READ: New Kia Seltos 2025 में होगी लांच, मिलेगी तगड़ी लुक और Advance Features
तो आपको 10,893 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी. Maruti Baleno Finance Plan मे आप बैंक को 7 साल मे 9,15,012 रुपये देंगे. जिसमे बैंक आपसे 2,37,942 रुपये ब्याज के तौर पर ले रहा है.
One Comment