Maruti Baleno VS Tata Altroz VS Hyundai I20: इन तीनो में कौन है ज्यादा दमदार, जानिए सभी डिटेल
भारतीय ऑटो बाजार में छोटी हैचबैक कारों का भी अलग ही फैनबेस है. आज हम तीन सबसे ज्यादा पॉपुलर Hachback कारों के बारे में जानेंगे. जिनमे से Tata Altroz, Maruti Baleno और hyundai I20 है. आइये इन तीनो कारों के इंजन और कीमत के बारे में जानतें हैं.
Maruti Baleno VS Tata Altroz VS Hyundai I20: भारतीय ऑटो बाजार में छोटी हैचबैक कारों को भी खूब पसंद किया जाता है. इन कारों का भी भारतीय ग्राहकों के बीच मे अलग ही फैनबेस है. लेकिन भारतीय कार बाजार धीरे धीरे एसयूवी गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है क्यों कि देश मे आज माइक्रो एसयूवी से,
लेकर बड़ी बड़ी एसयूवी मौजूद है. आज हम तीन सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक कारों के बारे में जानेंगे. जिनमे से टाटा की Altroz, मारुति सुजुकी की Baleno और हुंडई की I20 है. आइये इन तीनो कारों के इंजन और कीमत के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: Mahindra Thar EV: इस इलेक्ट्रिक थार में मिलेगा भौकाली लुक, कर पाएंगे हर तरह की ऑफ़रोडिंग, जानें डिटेल
इंजन
Maruti Baleno Engine: मारुति की इस पॉपुलर हैचबैक में 1197सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 88bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Tata Altroz Engine: टाटा की इस हैचबैक में 1199CC का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 87bhp की पॉवर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ALSO READ: MG Gloster Discount In August 2024: Fortuner से भी बड़ी इस एसयूवी में मिल रहा 6 लाख रुपये तक कि छूट
इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज में डीजल इंजन भी मिलता है जिसमे 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 89bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. आपको बता दें कि ऑटो कार बाजार में यही बस ऐसी हैचबैक है जिसमे डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
Hyundai I20 Engine: हुंडई की इस पॉपुलर हैचबैक में 1197CC का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82bhp की पावर और 114.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके अलावा इस हैचबैक में एक पॉवरफुल वैरिएंट भी आता है जिसमे 998CC का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन के साथ ये हैचबैक 118.41bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.
कीमत
Maruti Baleno Price: मारुति की बलेनो की कीमत 6.66 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 9.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Tata Altroz Price: टाटा की इस हैचबैक की कीमत 6.65 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 11.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
ALSO READ: Tata Safari Storme: भारत मे टाटा की इस गाड़ी ने बढ़ाया बड़ी एसयूवी का क्रेज, जानें कब हुई थी लॉन्च
Hyundai i20 Price: इस हैचबैक की कीमत 7.04 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 11.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Hyundai i20 N Line Price: हुंडई के इस पॉवरफुल हैचबैक की कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 12.52 लाख एक्स-शोरूम है.
One Comment