Business News

Maruti Dzire discontinued: जल्द खरीद लें यह सेडान, बंद हो सकती है मारुति डिजायर?, जानें डिटेल

अगर आप मारुति डिजायर (Maruti Dzire) खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो देरी किये बिना खरीद लीजिए, क्यों कि हो सकता है यह कुछ ही दिनों में मिलना बंद हो सकती है. आइये डिटेल से Maruti Dzire discontinued के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

Maruti Dzire discontinued: घरेलू बाजार की मारुति सुजुकी सेडान कार के तौर पर Maruti Ciaz और Maruri Dzire की बिक्री करती हैं. लेकिन सीएज की बिक्री काफी कम हुआ करती है और वहीं डिजायर भारत की टॉप सेलिंग सेडान कार हैं. जैसा कि आपको पता है कि कुछ ही दिनों में मारूरी डिजायर,

का नया जनरेशन आने बाला है तो ऐसे में मौजूदा डिजायर की मैन्यूफैक्चरिंग शायद जल्द ही बंद हो सकती है. क्यों कि कंपनीं अब नई डिजायर के मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी में जुटी होगी. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि मौजूदा मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dizre) जल्द बंद हो सकती हैं.

ALSO READ: Skoda Kylaq Launch Date: स्कोडा की एसयूवी का नया टीजर आया सामने, जल्द होने बाली है लांच, जानें सभी डिटेल

Maruti Dzire discontinued: जल्द खरीद लें यह सेडान, बंद हो सकती है मारुति डिजायर?, जानें डिटेल

कब लांच होगी नई जनरेशन डिजायर

New Generation Dizre Launch Date की बात करें तो आने बाली नई डिजायर को 4 नवंबर को लांच किया जा सकता है.लांच होने के बाद इस सेडान का मुकाबला Honda Amaze और Hyundai Aura जैसी गाड़ियों से होगा.

ALSO READ: Ratan Tata Car Collection: रतन टाटा के कार कलेक्शन में कई लक्सरी गाड़ियां शामिल हैं. आइये डिटेल से जानतें हैं.

कैसे होंगे नई डिजायर के फ़ीचर्स (New Dzire Features)

मारुति सुजुकी डिजायर (Upcoming Maruti Suzuki Dzire) में मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो, नई डिजायर में सनरूफ, 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल सीट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,

फ्रंट एंड रियर आर्म्रेस्ट, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल के अलावा कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

ALSO READ: Renault Duster 2024: अनवील हुई भारत में एक समय की सबसे पॉपुलर एसयूवी, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!