Affordable Maruti Fronx: 1 लाख DownPayment और 12 हजार Monthly EMI में लाएं घर, जानें Finance Plan
घरेलू बाजार में इस समय मारुति फ्रोंक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी इस गाड़ी का सिग्मा वेरिएंट लेने का प्लान कर रहें हैं तो आइये Maruti Fronx Finance Plan के बारे में जान लीजिए.
Maruti Fronx Finance Plan: घरेलू बाजार में सबसे गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति ने जब से फ्रोंक्स को लॉन्च किया है, तब से इस गाड़ी की सेल्स इतनी ज्यादा हो रही है कि आज भारतीय सड़कों में यह गाड़ी काफी ज्यादा देखी जा रही है.
अगर आप भी Maruti Suzuki Fronx के सिग्मा वेरिएंट को लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी कम से कम डाउन-पेमेंट, मंथली ईएमआई और लग रहे ब्याज के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.
Maruti Fronx Price
Maruti Fronx Sigma वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 7,51,500 रुपये है. आइये इस वेरिएंट के फाइनैंस प्लान, मंथली EMI और लग रहे ब्याज के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Affordable और 5 स्टार की सेफ्टी बाली Mini SUV Tata Punch की जानें डिटेल
Maruti Fronx Down-Payment & EMI
मारुति फ्रोंक्स सिग्मा की दिल्ली ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह वेरिएंट लगभग 8,39,846 रुपये में मिल जाता है. अगर आप इस वेरिएंट को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन-पेमेंट करतें हैं और अगर बैंक आपसे 8.70 फीसदी ब्याज लेता है,
और आप 7 साल के लिए इस कार को फाइनेंस करातें हैं तो मारुति फ्रोंक्स की आपको 11,791 रुपये मासिक क़िस्त देनी होगी. जिस हिसाब से 7 साल में आप बैंक को 9,90,444 रुपये देंगे.
Maruti Fronx Engine
मरूति की इस Fronx में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89 bhp की पॉवर देता है. इस कार में आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलेगी.
ALSO READ: Kia Seltos Finance Plan: 3 लाख का डाउनपेमेंट करके घर लाएं Compact SUV किआ सेल्टोस, जानें डिटेल