Maruti Dzire Variants Explained: मारुति डिजायर के किस वेरिएंट में क्या फ़ीचर्स मिल रहे हैं, आइये जानतें हैं.
अगर आप मारुति डिजायर को घर लाने का प्लान बना रहे हैं तो खरीदने से पहले जान लीजिए कि किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिल रहे हैं. आइये डीटेल (Maruti Dzire Variants Explained) से डिजायर के सभी वेरिएंट के बारे में जानतें हैं.
Maruti Dzire Variants Explained: घरेलू बाजार की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने बाली सेडान डिजायर को 11 नवंबर को लांच कर दिया है. डिजायर भारतीय बाजार की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें इस बार कंपनीं काफी सारे फीचर्स ऑफर कर रही है,
जिसमे से सनरूफ, टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल है. आइये जानतें हैं कि डिजायर के किस वेरिएंट में क्या क्या फीचर्स मिलतें हैं और सभी वेरिएंट को किस कीमत में लांच किया गया है.
आइये मारुति डिजायर के सभी वेरिएंट के बारे में जान लेतें हैं (Maruti Dzire Variants Explained)
मारुति डिजायर में 4 वेरिएंट (Lxi, Vxi, Zxi, Zxi Plus) आते है. जिनमे से Dzire LXI बेस वेरिएंट होता है. आइये Maruti Dzire के सभी वेरिएंट (Maruti Dzire Variants Explained) के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Volkswagen Tera: वॉक्सवैगन भी लाने बाला है तगड़ी एसयूवी, नेक्सन, कयलक को मिलेगी टक्कर
Maruti Dzire LXI Features
मारुति डिजायर के बेस मॉडल की बात करें तो यह वेरिएंट भी वैल्यू फ़ॉर मनी है. Dzire Lxi में आपको 14 इंच की सिल्वर कलर स्टील व्हील्स, साइड फेंडर में इंडिकेटर, प्रोजेक्ट हेडलाइट, मेट फिनिश ग्रिल, मेट फिनिश डोर हैंडल और ओआरवीएम, 165/80 R14 टायर,
डिफॉगर, इस वेरिएंट में आपको कही भी क्रोम और पियानो फिनिश नही मिलती, इसके अलावा चारों दरवाजों पर विंडो कंट्रोल, मैन्युअल फोल्डिंग ओआरवीएम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्किंग सेंसर, मैन्युअल AC कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: New Honda Amaze: नई डिजायर को टक्कर देने जल्द लांच होगी नई हौंडा अमेज, फोटो आई सामने
Maruri Dzire VXI Features
मारुति का यह वेरिएंट बेस मॉडल के ऊपर आता है जिसमे प्रोजेक्टर हेडलाइट, पियानो फिनिश ग्रिल, ब्लैक कलर स्टील रिम, 165/80 R14 टायर और व्हील कवर, क्रोम फिनिश, बॉडी कलर ओआरवीएम, डिफॉगर, बॉडी कलर डोर हैंडल, ओआरवीएम के ऊपर इंडिकेटर, रियर AC वेंट्स विथ चार्जर,
सिंगल साइड स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरुफ, हाइट एडजस्टेबल सीट्स, पार्किंग सेंसर, इलेक्टरली कंट्रोल ओआरवीएम विथ फोल्डिंग, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जातें हैं.
ALSO READ: Car Down Payment: मात्र 2 लाख का डाउन पेमेंट देकर घर ला सकतें हैं ये गाड़ियां, जानें डिटेल
Maruti Dzire ZXI Features
डिजायर का यह वेरिएंट सेकंड टॉप मॉडल कहलाता है जिसमे 15 इंच ब्लैक एलॉय व्हील्स, 185/65 R15 टायर, रिक्वेस्ट सेंसर, पुश वटन स्टार्ट स्टॉप, LED हेडलाइट्स, क्रोम फिनिश, रियर कैमरा, रियर AC वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर आर्मरेस्ट, सिंगल साइड स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल,
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, डिफॉगर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलतें हैं.
Maruti Dzire ZXI Plus Features
मारुति डिजायर का यह सबसे टॉप वेरिएंट है जिसमे ZXI वेरिएंट से अलग 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डायमंड कट एलॉय व्हील्स, दोनो साइड स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फॉग लैंप, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल जातें हैं.
One Comment