Mauganj News: मऊगंज पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर, वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 40 हज़ार रुपये पार
बिछरहटा निवासी वृद्ध का मऊगंज थाने के समीप स्टेट बैंक एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये पार,पीडित पुलिस थाने में लिखाई रिपोर्ट

Mauganj News: मऊगंज पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर एक वृद्ध से एटीएम की अदला-बदली कर ₹40000 निकालने का मामला सामने आया है, आपको बता दें कि मऊगंज जिले के बिछरहटा गांव निवासी अभय राज सिंह जो मऊगंज सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पीछे घर बना कर रहते हैं.
अभय राज घर से एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने जा रहे थे, जैसे ही अभय राज पैसा निकालने के लिए मऊगंज पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित स्टेट बैंक एटीएम पहुंचते हैं तभी दो युवक आए और बोले कि आप एटीएम कार्ड गलत लगा रहे हैं, उन्होंने एटीएम कार्ड निकाला और बड़ी ही चालाकी से एटीएम कार्ड को बदल दिया.
ALSO READ: Rewa News: बघेली के जाने-माने कलाकार, फूफा के नाम से मशहूर राजमणि यादव का निधन
अभय राज सिंह को यह नहीं मालूम था कि उनका कार्ड अदला-बदली हो गया है, अभय राज ने एटीएम मशीन में कार्ड लगाया, थोड़ी देर कोशिश की लेकिन पैसा नहीं निकला, तब तक आरोपी एटीएम पिन भी जान चुके थे. कुछ समय बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए , बार-बार कोशिश के बाद भी जब पैसा नहीं निकला, तब पीड़ित एटीएम बूथ से बाहर निकले, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनका एटीएम कार्ड बदल चुका है, जिसके बाद भागते-भागते अभय राज सिंह बैंक पहुंचे और अपना खाता होल्ड करवाया.
ALSO READ: फास्टैग का नया नियम: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे Toll Tax के नियम, बिना रुके टोल पार कर सकेंगे वाहन!
सब कुछ करते हुए लगभग 40 मिनट का समय बीत चुका था, लेकिन तब तक आरोपी 10-10 हज़ार करके चार बार में ₹40 हज़ार रुपये निकाल चुके थे, जिसके बाद पीड़ित अभय राज सिंह ने बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया और पुलिस थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने लिखित में शिकायत लेकर अभय राज को आश्वासन देते हुए घर भेज दिया.






One Comment