MP JCB Auction 2026: एमपी के इस जिले में होने जा रही है जेसीबी मशीनों की नीलामी, कौड़ियों के दाम पर मिलेंगे वाहन
MP JCB Nilaami 2026: जेसीबी मशीन और कार खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश के जबलपुर में होने जा रही है जेसीबी मशीन सहित तमाम तरह के वाहनों की नीलामी

MP JCB Auction 2026: अगर आप पुराने फोर व्हीलर वाहन और जेसीबी मशीन खरीदने की चाहत रखते हैं, तो अब आपकी इच्छा पूरी होने वाली है, क्योंकि मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में श्रीराम ऑटो मॉल द्वारा बैंक से खींची हुई जेसीबी और फोर व्हीलर कार की नीलामी होने जा रही है, सबसे बड़ी बात यह है कि इस बोली में वाहनों की कीमत का विशेष ध्यान रखा गया है.
दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर में श्रीराम ऑटो मॉल द्वारा हर वर्ष वाहन नीलामी कराई जाती है. और इस वर्ष 2026 में भी इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, जिसमें आप अपनी बजट के हिसाब से वाहनों की खरीदी कर सकते हैं. इस नीलामी में आपको जेसीबी मशीन (MP JCB Nilaami 2026) से लेकर फोर व्हीलर और टू व्हीलर तक के वाहन कम कीमत में मिल जाएंगे.
यहां होगी वाहनों की नीलामी – MP JCB Auction 2026
अगर आप वाहन नीलामी में शामिल होकर, वाहन खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको इसके लिए श्रीराम ऑटो मॉल जबलपुर खजूरी खिरिया (Shriram Auto Mall Jabalpur) बाईपास रीवा रोड पर जाना होगा और इस तरह से आप इस नीलामी में शामिल होकर अपने मनपसंद वाहनों को खरीद सकते हैं.
ALSO READ: फास्टैग का नया नियम: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे Toll Tax के नियम, बिना रुके टोल पार कर सकेंगे वाहन!
इस दिन होगी वाहनों की नीलामी
जानकारी के अनुसार यह वाहन नीलामी श्री राम ऑटो मॉल जबलपुर द्वारा 23 जनवरी (MP JCB Auction 2026) को रखी गई है, जिसमें आप सभी हिस्सेदार बन सकते हैं और वाहनों की खरीदी कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं.





