Mauganj News: गौ-तस्करी और गौ-हत्या में नंबर वन जिला बना मऊगंज, शाहपुर से आया एक और बड़ा मामला
मध्य प्रदेश का मऊगंज जिला जहां लगातार गौ-तस्करी और गौ-हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, ताजा मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है
Mauganj News: मध्य प्रदेश का मऊगंज जिला गौ-तस्करी और गौ-हत्या के मामले में नंबर वन बनता जा रहा है, जिले में लगातार घट रही गौ-तस्करी की घटनाएं प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं, पूर्व की घटना को घटे अभी एक माह भी नहीं हुआ था कि अब दूसरा नया मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल शाहपुर थाना क्षेत्र के बराव हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान से मवेशियों को महिंद्रा पिकअप वाहन में लोड किया गया, पिकअप वाहन में दर्जनों मवेशियों को क्रूरता के साथ लोड किया गया था जिसकी जानकारी पीयूष शुक्ला नामक एक युवक को लगी जिसने महिंद्रा पिकअप वाहन का पीछा किया.
जिसके बाद तेज रफ्तार पिकअप वहां जाकर मिट्टी में फंस गया झटका लगने से जहां एक गाय की मौत हो गई तो वहीं पिकअप चालक शाहिद खान मौके से फरार हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप वाहन में क्रूरता के साथ लोड गोवंशों को बाहर निकला गया.
ALSO READ: Govinda News: फिल्म स्टार गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती जानिए कैसे हुई घटना
मध्यप्रदेश प्रदेश में लगातार गौतस्करी के मामले सामने आ रहें है लेकिन मऊगंज जिला इन दिनों गौतस्करी में नम्बर वन बना हुआ है, देखिए यह वीडियो..!#गौतस्करी #viralvideo #गौवंश #viralvideo #MPNews #BreakingNews #maiganjjila pic.twitter.com/0tSNTgaRXY
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) October 1, 2024
रमेश यादव को मिले ₹50000
इस पूरे मामले पर एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें पिकअप चालक आरोपी शाहिद खान के द्वारा शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौही गांव निवासी रमेश यादव को 50 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन उसके खाते में ट्रांसफर की गई थी, स्थानीय लोगों के मुताबिक रमेश यादव का संपर्क गौतस्कारों से है जो काफी लंबे अरसे से गौतस्कारी के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है, आरोपी सड़कों में घूम रहे आवारा मवेशियों को एक स्थान पर एकत्र करता है और बाद में उन्हें मोटी रकम लेकर गौतस्कारों को सप्लाई करता है.
ALSO READ: MP News: महिला महापौर शारदा सोलंकी के दसवीं की मार्कशीट निकली फर्जी, कोर्ट ने कहा दर्ज करो FIR
पीछा करने वाले युवक को तस्करों ने पीटा
पिकअप वाहन से गौ-तस्करी की शिकायत पीयूष ने पुलिस डायल हंड्रेड को किया था लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची और डायल हंड्रेड की रवाना होते ही आरोपी रमेश यादव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और पीयूष को जमकर पीटा.
वाहनों में उपयोग होते हैं हिंदू धर्म के प्रतीक चिन्ह
मऊगंज जिले में पिछले कई वर्षों से लगातार गौतस्करी का मामला रफ्तार से दौड़ रहा है इस दौरान कई वाहन पकड़े भी गए, हैरानी की बात यह है कि गौ-तस्करी के लिए उपयोग होने वाले वाहनों में हिंदू धर्म के प्रतीक चिन्ह या देवी देवताओं की फोटो अथवा मूर्ति का उपयोग किया जाता है. कुछ ऐसा ही शाहपुर में भी देखने को मिला है जहां गो तस्करी के लिए उपयोग में होने वाले बोलोरो पिकअप वाहन में भी माता की चुनरी और स्टीकर का प्रयोग किया गया है.
ALSO READ: Rewa News: हिमालय पर्वत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, रीवा के पर्वतारोही सौरभ कुशवाहा
One Comment