Mauganj News: जब गृह मंत्री बनेंगे तभी सुरक्षित होंगे प्रदीप पटेल, सुखेंद्र सिंह बन्ना का तंज
Mauganj BJP MLA Pradeep Patel: मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के गायब और असुरक्षित होने के सवाल पर सुखेंद्र सिंह बन्ना का सियासी तंज
Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल जिस दिन गृह मंत्री बनेंगे उसी दिन सुरक्षित होंगे, सुखेंद्र सिंह बन्ना के इस बयान ने मऊगंज जिले में एक बार फिर से सियासी गर्मी बढ़ा दी है.
आपको बता दें कि मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा, खुद को असुरक्षित बताने की बात से जहां पूरे प्रदेश भर में सुर्खियों का बाजार गर्म था, वहीं कथित तौर पर विधायक के 20 दिन से गायब होने की खबर ने पूरे प्रदेश भर में हंगामा मचा दिया है, ऐसे में सबसे अधिक किरकिरी भाजपा सरकार और कानून व्यवस्था की हो रही है.
ALSO READ: mp news: रील बनाने के शौकीन Viral Dancing Cop Ranjeet Singh का डिमोशन,
मऊगंज को बदनाम कर रहे विधायक – सुखेंद्र सिंह बन्ना
मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने एक तीखा तंज कसा है, सुखेंद्र सिंह बन्ना का कहना है कि प्रदीप पटेल मऊगंज क्षेत्र की जनता और यहां के लोगों को बदनाम कर रहे हैं, उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी, प्रदीप पटेल ने जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद किया.
सुखेंद्र सिंह बन्ना ने विधायक के असुरक्षित होने के सवाल पर कहा कि जिस दिन विधायक गृह मंत्री बन जाएंगे, मुझे लगता है शायद उसी दिन वह सुरक्षित होंगे.
मऊगंज जिले में जनता का सियासी मनोरंजन
मऊगंज जिले में जनता का सियासी मनोरंजन खूब हो रहा है, किसी का कहना है कि विधायक नौटंकी कर रहे हैं और सरकार पर दबाव की राजनीति कर रहे हैं, और कोई सचमुच विधायक को जान का खतरा बता रहा है और इसी बीच पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के बयान ने एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया.





