Mauganj News: मऊगंज में बारातियों का नाक चेक करवाने वाली मैडम को हटाया, डिप्टी कलेक्टर को मिला वित्तीय प्रभार
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने किया बड़ा फेरबदल, अपर कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी को हटाकर पवन गुरैया को मिला जनपद पंचायत मऊगंज का वित्तीय प्रभार

Mauganj News: मऊगंज में आयोजित सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना में जमकर अव्यवस्था और दुर्गंध वाली सब्जी की शिकायत करने पर बारातियों का नाक चेक करवाने की सलाह देने वाली अपर कलेक्टर मैडम रश्मि चतुर्वेदी को मऊगंज जनपद पंचायत कार्यालय के वित्तीय प्रभार से हटा दिया गया है और अब उनकी जगह पर डिप्टी कलेक्टर को बैठाया गया है.
बता दें कि रश्मि चतुर्वेदी जिन्हें अब तक मऊगंज जनपद पंचायत कार्यालय के वित्तीय प्रभार की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन कई दिनों से भारी अवस्था की शिकायत मिल रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बड़ा फेरबदल करते हुए डिप्टी कलेक्टर पवन गुरैया को मऊगंज जनपद पंचायत कार्यालय के समस्त वित्तीय प्रभार की जिम्मेदारी दी है.
ALSO READ: IT Raid News: आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 200 करोड़ की अघोषित आय का बड़ा खुलासा
कर्मचारियों को अब तक नहीं मिला वेतन
होली का त्यौहार आने वाला है ऐसे में मऊगंज जनपद पंचायत में पदस्थ कर्मचारियों को खाली जेब के साथ ही होली माननी पड़ेगी, क्योंकि जनपद पंचायत में सीआईए के वित्तीय प्रभार में रहने वाली रश्मि चतुर्वेदी द्वारा कुछ मजबूरियां बताकर जनपद में पदस्थ कर्मचारियों को अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया, लिहाजा त्योहार से पहले कर्मचारियों के हाथ खाली हैं और खाली जेब के साथ ही उन्हें होली का त्योहार मनाना पड़ेगा.
पवन गुरैया को मिला वित्तीय प्रभार
जनपद पंचायत मऊगंज में इन दिनों दो सीईओ पदस्थ हैं, राम कुशल मिश्रा जिन्हें प्रशासनिक कार्य की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं रश्मि चतुर्वेदी को हटाकर पवन गुरैया को सीईओ का वित्तीय प्रभार दिया गया है, बता दे की पवन गुरैया अभी हाल ही में मऊगंज जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर अपनी आमद दी है, तो वहीं अपर कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने उन्हें हटाकर पवन गुरैया को उनकी जगह पर बैठा दिया है.