Rewa News: सीएम हेल्पलाइन निराकरण में पिछड़ा मऊगंज, सतना से आगे निकला मैहर
सीएम हेल्पलाइन निराकरण में संभाग की ग्रेडिंग में पिछड़ा मऊगंज, सतना से आगे निकला मैहर, सिंगरौली की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस
Rewa News: सीएम हेल्पलाइन निराकरण में रीवा संभाग की ग्रेडिंग में मऊगंज जिले की स्थिति अन्य जिलों की अपेक्षा खराब सामने आई है जबकि कभी प्रदेश में टॉप 5 जिलों में शामिल रहने वाला सतना अब अपनी स्थिति से काफी नीचे आ गया है हालत यह है कि संभाग की ग्रेडिंग में सतना से अलग होकर नया जिला बना मैहर आगे निकल गया.
ALSO READ: Rojgar Mela: मऊगंज जिले में आज होने जा रहा रोजगार मेले का आयोजन, जानिए आवेदन की योग्यता
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में संभाग अंतर्गत रीवा, सीधी, सतना, सिगरौली, मैहर, मऊगंज इन सभी जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं मानते हुए संभाग आयुक्त ने इसमें सुधार लाने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं. सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से प्राप्त हुई जून की ग्रेडिंग के अनुसार रीवा संभाग के किसी भी जिले की रेटिंग A श्रेणी में नहीं है मऊगंज जिले की रेटिंग C श्रेणी की है वाकी जिले सिंगरौली, सीधी, मैह,र सतना और रीवा जिला B श्रेणी में है रीवा संभाग में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस सिंगरौली जिले की सामने आई है.
मुख्यालय में नहीं रहते अधिकारी
रीवा से अलग होकर मऊगंज नया जिला बना है पर यहां पदस्थ ज्यादातर विभाग के अधिकारी कर्मचारी रीवा में बैठ कर मऊगंज का कार्यालय संचालित करते हैं, सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओ को झूठा आश्वासन देकर शिकायतें बंद कर दी जाती हैं फिर काम ना होने पर वही शिकायतकर्ता परेशान होकर दोबारा शिकायत करता है और फिर दोबारा हुई शिकायत बंद करने में अधिकारी कर्मचारियों के पसीने छूट जाते हैं. यही कारण है कि मऊगंज जिला सीएम हेल्पलाइन प्रकरण के निराकरण में पीछे चल रहा है.
ALSO READ: MP Teachers Leave: मध्य प्रदेश में शिक्षकों की छुट्टी के आवेदन अब नहीं होंगे मान्य, करना होगा यह काम