Madhya Pradeshmauganj
Mauganj News: मऊगंज में बका प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mauganj News: मऊगंज में साउथ इंडियन फिल्म की तर्ज पर बका लेकर खुलेआम राहगीरों में दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को मऊगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

WhatsApp Group
Join Now
Mauganj News: मऊगंज में साउथ इंडियन फिल्म की तर्ज पर बका लेकर खुलेआम राहगीरों में दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को मऊगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी मऊगंज बाईपास के समीप बका लहरा कर राहगीरों में दहशत फैला रहा था, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ALSO READ: Mauganj Accident News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, पहाड़ से 100 फीट नीचे गिरी बोलेरो
मऊगंज पुलिस को सूचना मिली की आरोपी मनेश्वर पांडेय पुत्र जगदंबा प्रसाद पांडेय उम्र 50 वर्ष निवासी बहुती जो मऊगंज बाईपास के समीप बका लहराते हुए दहशत फैला रहा है, पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बका को भी जप्त किया है.
One Comment