Mauganj News: देवर ने भाभी की भरी मांग फिर जलप्रपात में लगाईं छलांग, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
Mauganj District Bahuti Waterfall Suicide Case: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां देवर और भाभी ने एक साथ बहुती जलप्रपात में छलांग लगा दी

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां देवर और भाभी ने एक साथ बहुती जलप्रपात में छलांग लगा दी, जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियाबूड निवासी दिनेश साहू पिता राम लाल साहू अपनी भाभी शकुंतला साहू के साथ बहुती जलप्रपात पहुंचता है, जहां देवर ने सिंदूर से भाभी की मांग भरी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया और फिर थोड़ी देर बाद जलप्रपात में दोनों ने छलांग लगा दी.
ALSO READ: लीला साहू के गॉव की सड़क का कार्य प्रारंभ, leela Sahu ने खुद की अपनी खुशी जाहिर
दरअसल यह महिला 7 दिन पहले गांव से लापता हो गई थी, जिसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं महिला के लापता होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहपुर थाने में लिखाई गई थी, लेकिन दोनों देवर भाभी बहुती जलप्रपात पहुंचते हैं और सिंदूर से मांग भरने के बाद छलांग लगा देते हैं,
रीवा से रवाना हुई SDERF टीम
यह पूरा मामला 23 जुलाई शाम का बताया जा रहा है घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों को लगी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण आज 24 जुलाई को रीवा से SDERF टीम को बुलाया गया है, जलप्रपात में पानी ज्यादा होने के कारण नीचे उतरने में भी कठिनाइयां हो रही है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के तीन नए जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने दी मान्यता
One Comment