Madhya PradeshRewa news

Mauganj News: मऊगंज थाना प्रभारी ने पकड़ा भाजपा उपाध्यक्ष का कॉलर, थाने में मचा बवाल सैकड़ो लोगों ने घेरा पुलिस थाना

मऊगंज पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजेश पटेल ने पकड़ा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा का कॉलर, फर्जी अपराध दर्ज करने को लेकर जुड़ा है मामला

Mauganj News: मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल जिन्होंने लगभग दो महीने पहले मऊगंज पुलिस थाने की कमान अपने हाथों में ली इसके बाद से लगातार थाना प्रभारी द्वारा फर्जी अपराध दर्ज करने की बातें सुर्खियों में थी, लेकिन आज थाना प्रभारी द्वारा फर्जी अपराध दर्ज करने के एक मामले ने तूल पकड़ लिया, इस दौरान थाना प्रभारी ने थाने के भीतर ही मऊगंज भाजपा जिला उपाध्यक्ष और अधिवक्ता विपिन मिश्रा का कॉलर पकड़ लिया इसके बाद हंगामा मच गया.

दरअसल मऊगंज थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजेश पटेल ने चुपके-चुपके लूट का फर्जी मामला दर्ज कर लिया और जब इस संबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन मिश्रा थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे तो थाना प्रभारी राजेश पटेल ने विपिन मिश्रा का कॉलर पकड़ते हुए उन्हें धक्का देकर थाने से बाहर कर दिया, जिसके बाद बवाल मच गया, देखते ही देखते सैकड़ो लोगों ने आकर थाने को घेर लिया इस दौरान थाना प्रभारी पर फर्जी अपराध दर्ज करने का आरोप लगाया गया है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में भ्रष्टाचार का अनोखा खेल, सरकारी खजाने से लुट गए 3 करोड़ रुपए

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला एक्सीडेंट से जुड़ा हुआ है दरअसल कुछ महीने पूर्व रिपोर्टकर्ता अपनिल कुमार मिश्रा पिता मुनील कुमार मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी धर्मपुरा थाना शाहपुर की बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी जिसमें बाइक सवार युवक को चोट आई थी और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी.

इस घटना के समय दिल्लू पयासी की मध्यस्थता में बाइक सवार युवक और बस संचालक के बीच समझौता हुआ था जिसमें बस मालिक के द्वारा युवक का उपचार कराने सहित बाइक के नुकसान की भरपाई करने की बात कही गई थी.

अक्सर यह बस दिल्लू पयासी के बाईपास स्थित ढाबे में आकर खड़ी होती थी, दिल्लू पयासी के द्वारा हादसे के बाद घायल युवक का उपचार कराया गया था और बाइक की मरम्मत के लिए भी पैसे दिए गए थे, बाद में दिल्लू पयासी ने बस संचालक से पैसे की भरपाई करने के लिए कहा था लेकिन बस संचालक पैसे ना देकर विवाद करने लगा.

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में यहां बन रही हाईटेक गौशाला, 10 हजार से अधिक निराश्रित गोवंशों को मिलेगा आश्रय

इस तरह से रची गई फर्जी अपराध की साजिश

बस संचालक अपनिल कुमार मिश्रा जो कि अपनी बस को दिल्लू पयासी के बाईपास स्थित दरबार ढाबा में बस को खड़ी करता था वह कई महीनो से अपनी बस को लेने के लिए नहीं पहुंचा, क्योंकि उसे समझौते की राशि देनी थी, पैसे ना देकर बस संचालक मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल के संपर्क में आकर गठजोड़ करते हुए दिल्लू पयासी पर बस को जबरन ढाबा में खड़ी करने और ₹10000 की लूट का झूठा अपराध दर्ज करवाया.

अपराध दर्ज होने से पहले हुई गिरफ्तारी

मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बस संचालक अपनिल कुमार मिश्रा से गठजोड़ करके लूट का अपराध दर्ज किए बिना ही अचानक दिल्लू पयासी को पुलिस थाने बुलाया और फिर उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया और बाद में योजना अनुसार दिल्लू प्यासी पर जबरन बस को खड़ी करने और ₹10000 की लूट करने का फर्जी अपराध दर्ज कराया गया, जबकि बाइक सवार भी थाने में पूर्व में ही रिपोर्ट कर चुका है पर उसमें थाना प्रभारी के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई.

ALSO READ: Rewa News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, नायब तहसीलदार का रीडर 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

विपिन मिश्रा ने थाना प्रभारी पर की कार्यवाही की मांग

मऊगंज भाजपा जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन मिश्रा ने जब दिल्लू पयासी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी राजेश पटेल से पूछताछ करने पहुंचे कि आखिर अपराध दर्ज होने से पहले ही दिल्लू  पयासी को क्यों गिरफ्तार किया गया तो थाना प्रभारी ने विपिन मिश्रा का कॉलर पकड़ते हुए उन्हें धक्का मार कर थाने से बाहर कर दिया इसके बाद यह पूरा बवाल शुरू हो गया.

इस पूरे मामले के बाद विपिन मिश्रा ने मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल पर कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र सोपा है और कहा है कि अगर मेरी गलती है तो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और अगर थाना प्रभारी की गलती है तो थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

हड़ताल में जा सकता है अधिवक्ता संघ

भाजपा जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन मिश्रा के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में अधिवक्ता संघ भी आगे आ गया है और कहा है अगर इस पूरे मामले की सही तरीके से जांच नहीं की जाती तो फिर अधिवक्ता संघ हड़ताल करेगा.

ALSO READ: MP BJP New President: बीडी शर्मा का कार्यकाल समाप्त, जानिए कौन बनेगा एमपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष…?

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!