Mauganj News: मऊगंज जिले में चुपके से बड़ा तबादला, लेकिन थाना प्रभारियों की पदस्थापना ने मचाया शोर
Mauganj Police Transfer News: राजेश पटेल को मऊगंज और ज्ञानेंद्र पटेल को शाहपुर थाने का बनाया गया प्रभारी, अनिल काकडे का हनुमना के लिए हुआ तबादला
Mauganj News: मऊगंज जिले में चुपके से बड़ा फेरबदल किया गया है इस दौरान तीन पुलिस थाना के थाना प्रभारियों को बदला गया है लेकिन थाना प्रभारियों की पदस्थापना ने शोर मचा दिया.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने बड़ा फेरबदल करते हुए तीन थानों के थाना प्रभारियों की नवीन पदस्थापन की है, जिसमें मऊगंज जिला मुख्यालय के मऊगंज थाने में राजेश पटेल को पदस्थ किया गया है इसी तरह से इन दिनों सुर्खियों में रहने वाला शाहपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी ज्ञानेंद्र पटेल को दी गई है, और मऊगंज थाना प्रभारी अनिल काकडे को अब हनुमना थाने के लिए स्थानांतरित किया गया है.
यह तबादला आदेश मऊगंज पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर के द्वारा जारी किया गया है इस दौरान शाहपुर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र पटेल और हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे ने आनन फानन में थाने में आमद देदी है और मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल कल पदभार ग्रहण करेंगे.
ALSO READ: Rewa News: हिमालय पर्वत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, रीवा के पर्वतारोही सौरभ कुशवाहा
चर्चा में ज्ञानेंद्र पटेल का तबादला
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना प्रभारी बनाए गए उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र पटेल का तबादला खूब चर्चा में है, क्योंकि सिंगरौली जिले की बगदरा चौकी में ज्ञानेंद्र पटेल की पदस्थापना थी और उन्हें अचानक मऊगंज जिले के लिए स्थानांतरित किया गया.
हैरानी की बात यह है कि ज्ञानेंद्र पटेल द्वारा मऊगंज जिले में आमद देने के कुछ ही घंटे बाद गुपचुप तरीके से उनकी पदस्थापना करते हुए तत्काल उन्हें शाहपुर थाना प्रभारी बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया. मऊगंज जिले में तीन थाना प्रभारियों का तबादला बेहद ही चुपचाप तरीके से किया गया, हैरानी की बात यह है कि थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में अब नहीं चलेगी डॉक्टरों की मनमानी, इस तरह से सरकार रखेगी निगरानी