Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज एसपी ने जिले के एक दर्जन ब्लैक स्पॉट को किया चिन्हित, दुर्घटनाओं को रोकने का विशेष प्रयास

Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने जिले के एक दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले में हादसों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने जिले के एक दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए उनका निरीक्षण किया है, दरअसल मऊगंज जिले में कई ऐसे हादसों के ब्लैक स्पॉट मौजूद है, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक ने इन ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करते हुए दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की है.

ALSO READ: मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों में हो सकता है बड़ा फेरबदल, ऐसे नेताओं को मिलेगी पहली प्राथमिकता

पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने यूपी एमपी बॉर्डर को जोड़ने वाले हनुमना नगर के हवेली होटल के समीप, जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, इसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना बनाई गई है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, SDOP सची पाठक ने जिले के अलग-अलग स्थान में मौजूद ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए उनका निरीक्षण किया है एवं संबंधित थाना प्रभारी को इस संबंध में आवश्यक दशा निर्देश भी दिए हैं.

ALSO READ: एमपी के इन शहरों में जल्द दौड़ेंगी 582 इलेक्ट्रिक बसें, केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!