सरकारी योजना

Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाएगी मोदी सरकार

अयोध्या से लौट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा ऐलान अब एक करोड़ घरों में लगेगा रूफटॉप सोलर सिस्टम, जानिए किसको मिलेगा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ

Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं .अयोध्या से लौट के बाद पीएम मोदी फिर से जनता की सेवा में जुट गए हैं. नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) के माध्यम से अब सरकार एक करोड़ से ज्यादा घरों छत पर रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगाएगी. जिससे लोगों को भारी भरकम बिजली के बिल से छुटकारा मिल सकेगा. 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana Kya Hai)

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के माध्यम से केंद्र सरकार पूरे देश भर में एक करोड़ से ज्यादा घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल (Free Solar Rooftop Yojana) लगाने की योजना बना रही है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के संबंध में जानकारी दी है. इस योजना का मकसद गरीब और मध्य वर्ग के लिए भारी भरकम बिजली के बिल से छुटकारा पाना और उन क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति दुरुस्त करना जहां अभी पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है.

पीएम मोदी ने “X” पर पोस्ट कर दी जानकारी

एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से लौट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो”.

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ किसको मिलेगा?

Pradhan Mantri Suryodaya Yojana का लाभ मुख्य रूप से गरीब और मध्यम वर्गी परिवार को मिलने की उम्मीद है. दर्शन गरीब और मध्यम वर्गी परिवार अपनी कमाई का मोटा हिस्सा बिजली का बिल भरने में लगा देते हैं. कई बार बिजली के बिल को लेकर राजनीति भी होती है और लोगों को लुभाने के लिए बिजली के बिल माफ करने जैसे मुद्दों पर बात की जाती है. बिजली के बिल का यह मुद्दा देश भर में जोरों शोरों से चल रहा है. जिसको देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया है.

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!