MP Board 5th Paper Leak: बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही, 11 की जगह 6 मार्च को ही बांट दिया पेपर
MP Board 5th Exam: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही, 11 की जगह 6 मार्च को ही बांट दिया अंग्रेजी का पेपर, अभिभावकों ने की शिकायत
MP Board 5th Paper Leak: मध्य प्रदेश में हो रही 5वी बोर्ड परीक्षा (MP Board 5th Exam) में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यह पूरा मामला आगर मालवा जिले का है जहां लापरवाही के चलते 5वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को गलत पेपर बांट दिया गया. यह गलती कोई छोटी-मोटी गलती नहीं है अब इस लापरवाही के चलते बोर्ड परीक्षा का एक पेपर रद्द होने का खतरा सामने आ गया है. शिक्षकों के द्वारा 11 मार्च को होने वाला अंग्रेजी विषय का पेपर 6 मार्च को ही बांट दिया गया.
MPESB MP Patwari Bharti: एमपी पटवारी भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सेकंड राउंड की काउंसलिंग का आदेश जारी
अभिभावकों ने की शिकायत – MP Board 5th Paper Leak
बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की लापरवाही के बाद पहले तो छात्र खुद हैरान रह गए. परीक्षा संपन्न होने के बाद जब छात्रा घर पहुंचे और अभिभावकों से इस संबंध में शिकायत की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और एसडीएम को शिकायती पत्र लिखा है जब शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंची तो इस पूरे मामले की जांच हुई और खुलासा हुआ.
MP Police Result: इंतजार हुआ खत्म, आ गया MPESB एमपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट
पेपर रद्द होने का खतरा
शिक्षकों की लापरवाही के चलते अब पेपर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल जो परीक्षा 11 मार्च 2024 को होने वाली थी उसका पेपर 6 मार्च को ही बांट दिया गया. ऐसे में परीक्षा से पहले ही पेपर आउट हो गया. 11 मार्च का यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो गया जिसके कारण अब परीक्षा रद्द होने का खतरा मंडरा रह रहा है. जिससे छात्रों के भविष्य पर भी असर पड़ेगा फिलहाल परीक्षा को रद्द करने के संबंध में अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.