MP Board Exam 2026: नए पैटर्न में होंगे 10th और 12th की परीक्षा, छात्रों के साथ होगी शिक्षकों की चेकिंग
मध्यप्रदेश में 10 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है. बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए बच्चों के साथ अब शिक्षकों की भी चेकिंग की जाएगी.-MP Board Exam Rule 2026

MP Board Exam 2026: मध्यप्रदेश में 10 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. परीक्षाओं को नकल-मुक्त बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सख्त नियम लागू किए गए हैं.

बोर्ड परीक्षा के दौरान अब सिर्फ परीक्षार्थियों ही नहीं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों की भी चेकिंग की जाएगी. परीक्षा कक्ष में शिक्षकों के मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा के समय शिक्षक मोबाइल अपने पास नहीं रख सकेंगे.
मंडल द्वारा पहले ही प्रवेश पत्र जारी किया जा चूका हैं. अब परीक्षा इंतजामों की तैयारी की जा रही है. परीक्षा के समय जिन शिक्षकों की ड्यूटी होगी, उनकी पहले चेकिंग की जाएगी.
MP Board Exam 2026 New Pattern: शिक्षकों को परीक्षा से ठीक पहले मिलेगी सेंटर ड्यूटी की जानकारी
बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक नई व्यवस्था लागू की है। परीक्षा ड्यूटी में लगाए जाने वाले शिक्षकों को उनके परीक्षा केंद्र का नाम परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले बताया जाएगा।
शिक्षकों को केंद्र की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. पहले से परीक्षा केंद्र की जानकारी साझा नहीं की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो.
नए पैटर्न में होगा 10th और 12th का एग्जाम
बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जानाकरी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा में छात्रों के प्रतिशत बढ़ाने के लिए परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाब किया है. परीक्षा पैटर्न का ब्लू प्रिंट मंडल की वेबसाइट में अपलोड भी किया गया है, जिससे बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र ब्लू प्रिंट को देखकर अपने एग्जाम की तैयारी नए स्वरूप के अनुसार कर सकें.

यह भी पढ़ें: mp news: महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज
क्या है पैटर्न में बदलाब- MP Board Exam 2026 New Pattern
नए पैटर्न को लेकर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों और प्राचार्यों को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से नए पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी दी. नए पैर्टन के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रतिशत बढाकर 40 फ़ीसदी कर दिया गया है पहले यह प्रतिशत 25 फ़ीसदी हुआ करता था.
यह भी पढ़ें: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर के निज सचिव और बीआरसीसी की शिकायत करने वाली शकुंतला नीरत निलंबित
नए पैटर्न की वजह से अब छात्रों को लंबे-लंबे उत्तर लिखने की बाध्यता कम हो जाएगी. परीक्षा में प्रश्न के बारे में सोचने और समझने के लिए समय मिलेगा. मंडल का मानना है कि पैटर्न में इस बदलाव के बाद विद्यार्थियों के पास होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी और परीक्षा परिणाम में सुधार होगा.
यह भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश में Google का बड़ा निवेश!, युवाओं के लिए खुलेंगे हजारों नए अवसर
One Comment