Business NewsMadhya Pradeshसरकारी योजना

मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर सरकार देगी 25% तक की सब्सिडी, योजना बनाकर तैयार

MP Electric Vehicle Subsidy Rule: Electric Car और Bike पर मध्य प्रदेश सरकार देगी 25% तक की सब्सिडी पेट्रोल डीजल और सीएनजी वहां खरीदना हो जाएगा महंगा, तैयार हुई नई योजना

MP Electric Vehicle Subsidy Rule: अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और Electric Car या Bike खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे में सरकार भी अब आपका साथ देगी, मोहन सरकार के द्वारा प्रदूषण को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के खरीदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई योजना तैयार की गई है.

मध्य प्रदेश सरकार की इस नई योजना के तहत अगर इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदते हैं तो इस पर सब्सिडी दी जाएगी, जिसकी योजना बनाकर तैयार हो चुका है हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की है, इस दौरान सब्सिडी के विषय पर चर्चा की गई है जिसका प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में मंजूर हो सकता है.

ALSO READ: Diwali के मौके पर BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, 75 दिनों तक चलेगा मोबाइल

योजना बनकर तैयार जल्द मिलेगी मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मुलाकात की है, इस योजना का ड्राफ्ट कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में नगरी विकास और आवास विभाग द्वारा तैयार किया गया है.

दरअसल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने की प्लानिंग कर रहे हैं और सरकार की इस योजना के तहत अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 25% तक की सब्सिडी मिल सकती है.

ALSO READ: Panchayat 4 Release Date: फुलेरा गांव में एक बार फिर से लौटी रौनक शुरू हुई पंचायत सीजन 4 की तैयारी, जानिए कब होगी रिलीज

पेट्रोल डीजल और सीएनजी वाहनों पर लगेगा अतिरिक्त टैक्स

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को प्रमोट करने के लिए जो योजना तैयार की गई है उसके बाद पेट्रोल डीजल और सीएनजी वाहनों की खरीदी पर अत्यधिक टैक्स वसूला जाएगा, इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा सभी प्रकार के डीजल पेट्रोल या सीएनजी वाहनों पर सामान्य के मुकाबले अत्यधिक टैक्स वसूल किया जाएगा इसके बाद इन वाहनों की खरीदी करना थोड़ा मुश्किल होगा.

प्रदेश में तैयार होगा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

मध्य प्रदेश में इस योजना के साथ-साथ सरकार प्रदेश भर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की भी योजना पर काम कर रही है, दरअसल जब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करेंगी तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कहां किया जाएगा.

ऐसे में सरकार प्रदेश के हर एक पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट को मैंडेटरी करने की योजना पर भी काम कर रही है, इसके बाद पूरे प्रदेश भर में इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा.

ALSO READ: BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, मात्र 5.5 रुपए प्रतिदिन में 45 दिन तक चलेगा फोन – BSNL Best Recharge Plan

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!