Madhya Pradesh
MP News: मध्य प्रदेश में 4 दिनों की छुट्टी घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश में चार चरणों पर होगा लोकसभा चुनाव, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने जारी किया छुट्टी का आदेश
MP News: मध्य प्रदेश में सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के द्वारा चार दिनों की छुट्टी का आदेश जारी किया है. जारी किए गए आदेश में 19 अप्रैल 26 अप्रैल 7 मई और 13 मई को छुट्टी घोषित की गई है. यह छुट्टियां मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में रहेगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने चार दिन संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित किया.
मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने है जिसको ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने चार चरणों की अलग-अलग तरीकों के दिन मध्य प्रदेश में अवकाश की घोषणा की है. यह अवकाश मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्र में घोषित किया गया है.
जानिए कब कहां रहेगा अवकाश
- 19 अप्रैल 2024 – छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा.
- 26 अप्रैल 2024 – बैतूल, रीवा, सतना, होशंगाबाद, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी.
- 7 मई 2024 – भोपाल, राजगढ़, सागर, विदिशा, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा.
- 13 मई 2024 – खरगोन, खंडवा, इंदौर, रतलाम, धार, मंदसौर, उज्जैन, देवास लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा.
4 Comments