MP Lokayukta: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 5000 की रिश्वत लेते सीएमएचओ गिरफ्तार
MP Lokayukta News: जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही ₹5000 की रिश्वत लेते सीएमएचओ गिरफ्तार, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का मामला
MP Lokayukta: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से नरसिंहपुर जिले से सामने आया है जहां ₹5000 की रिश्वत लेते सीएमएचओ को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल पीड़ित की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सीएमएचओ डॉक्टर आशीष प्रकाश सिंह को ₹5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित डॉक्टर अपूर्व श्रीवास्तव के द्वारा शिकायत की गई थी कि सीएमएचओ डॉक्टर आशीष प्रकाश सिंह के द्वारा सैलरी निकलवाने के एवज में ₹5000 की मांग कर रहा था.
ALSO READ: Mauganj News: दोहरी हत्याकांड से दहल उठा मऊगंज जिला, बोलेरो चढ़ाकर दो को उतारा मौत के घाट
आरोपी रिश्वत की राशि खुद से ना मांग कर बल्कि सहयोगी महिला कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से ₹5000 की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसके बाद शिकायत मिलने पर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने इस पूरे मामले का सत्यापन कराया और लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार के द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया और फिर योजना अनुसार लोकायुक्त की टीम ने दोनों को ₹5000 के रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.