MP Loksabha Election Date 2024: एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में होगी वोटिंग, देखिए मतदान की तारीख
मध्यप्रदेश में चार चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव चुनाव आयोग (Election Commission) ने जारी की तारीख जानिए मध्य प्रदेश में किस लोकसभा सीट पर कब होगा चुनाव
MP Loksabha Election Date 2024: देश में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लग गई है चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आम चुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा जिसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे. जिसमें मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में चार चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
मध्य प्रदेश की 6 सीटों में पहले चरण में मतदान होगा जिसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटें, 7 मई को 8 और फिर 13 में को बाकी बची हुई कुल 8 सीटों पर मतदान होंगे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मध्य प्रदेश में 04 चरणों पर मतदान करवाया गया था उसी तर्ज पर 2024 में लोकसभा संपन्न करवाया जाएगा.
Rewa News: मऊगंज जिले के इस गांव को गोद लेने के बाद रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने किया सौतेला व्यवहार
मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर चुनाव की डेट – MP Loksabha Election Date 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के संबंध में जानकारी दी है जिसमें मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में 04 चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. आई जानते हैं कि मध्य प्रदेश की किस लोकसभा सीट (MP Loksabha Election Date 2024) पर कब चुनाव होगा.
- पहले चरण – चुनाव आयोग द्वारा 19 अप्रैल को पहले चरण में शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीधी और छिंदवाड़ा में चुनाव कराने का फैसला लिया गया है.
- दूसरा चरण – 26 अप्रैल को रीवा, सतना, टीकमगढ़, खजुराहो ,दमोह, बैतूल और होशंगाबाद में मतदान होगा.
- तीसरा चरण – 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा जिसमें भिंड, मुरैना, गुना, ग्वालियर, विदिशा, सागर और भोपाल में वोटिंग होगी.
- चौथा चरण – एमपी में चौथे चरण का मतदान 13 मई को संपन्न होगा इस दौरान उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, इंदौर, धार, खंडवा और खरगोन की लोकसभा सीटों में वोट डाले जाएंगे.
मध्य प्रदेश में इतने मतदाता करेंगे मतदान – MP Loksabha Election Date 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में कुल 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करेंगे. अगर बात करें वर्ष 2023 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की तो 5 करोड़ 60 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था लेकिन मात्र 4 महीने में ही तीन लाख से अधिक वोटर बढ़ गए हैं. जिसमें 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार से122 महिलाएं और 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 पुरुष मतदाता शामिल है.
MP Breaking: मऊगंज जिले में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दो नगर परिषद अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल