MP New Excise Policy 2025: मध्य प्रदेश में लागू हुई नई आबकारी नीति, बिना POS मशीन के नहीं मिलेगी शराब
Madhya Pradesh New Excise Policy: मध्य प्रदेश सरकार ने लागू की नई आबकारी नीति बिना पोस मशीन के शराब बेचने पर लगेगा जुर्माना

MP New Excise Policy 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति को लागू कर दिया है जिसमें कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं, इसके अलावा सरकार ने प्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी का भी फैसला लिया है, नई आबकारी नीति के तहत अगर कोई भी शराब दुकान संचालक बिना POS मशीन के शराब बेचता है तो उस पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी.
1 अप्रैल से शराब बंदी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था कि एमपी के धार्मिक क्षेत्र में शराबबंदी की जाएगी, इस फैसले के तहत सरकार अब 19 पवित्र शहरों और गांव में 1 अप्रैल से शराब की दुकान बंद करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा ई-गारंटी के तहत साइबर ट्रेजरी चालान बैंक खातों में जमा होगा, साथ ही बंद हो चुकी शराब दुकानों की भरपाई के लिए शराब को अब महंगा भी किया जाएगा.
ALSO READ: MP EV Policy 2025: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को बड़ा झटका, सरकार ने सब्सिडी देने से किया इनकार
POS मशीन से सरकार करेगी ट्रैक
मध्य प्रदेश नई आबकारी नीति (MP New Excise Policy 2025) के तहत सरकार ने POS मशीन को अनिवार्य कर दिया है, दरअसल पिछले 20 साल में 37% के लगभग शराब की दुकानें बढ़ चुकी है ऐसे में सरकार अब बिक्री पर नजर रखने का प्लान बना रही है, इससे टैक्स चोरी को रोकने में मदद मिलेगी साथ ही यह पता चल पाएगा कि किस शराब दुकान ने कितनी शराब बेची है, जिसके लिए POS मशीन लगाकर सरकार सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी.
ALSO READ: महिंद्रा ने इन दोनो गाड़ियों की वजह से बनाया रिकॉर्ड, Mahindra ने एक झटके में कमाया हजारों करोड़
POS मशीन क्या है?
मध्य प्रदेश नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने POS मशीन को अनिवार्य कर दिया है, लेकिन ज्यादातर लोगों को यह मालूम नहीं है कि आखिर POS मशीन क्या है, दरअसल POS का पूरा नाम पॉइंट ऑफ सेल मशीन है यह एक ऐसा उपकरण है जिसके माध्यम से खुदरा व्यापार में खर्च की गई राशि को ट्रैक किया जाता है. इस मशीन के माध्यम से इन्वेंटरी ऑर्डर ग्राहक इत्यादि की जानकारी को व्यवस्थित करने और ट्रैक करने में मदद मिलती है.
One Comment