MP News: मध्यप्रदेश में Google का बड़ा निवेश!, युवाओं के लिए खुलेंगे हजारों नए अवसर
मध्यप्रदेश में आईटी, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े हजारों युवाओं को अब राज्य में ही बड़े अवसर मिल सकते हैं. वैश्विक टेक कंपनी Google प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा सेंटर से जुड़े प्रोजेक्ट्स में बड़े निवेश कर सकती हैं. इस निवेश से हजारों युवाओं के लिए रोजगार और करियर के नए रास्ते खुलेंगें. -MP News

MP News: दावोस, स्विट्ज़रलैंड (Davos, Switzerland) में मंगलवार को गूगल (Google) के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता के साथ मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल मध्यप्रदेश में बड़ा निवेश कर सकता है.
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की दावोस में मीटिंग
दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मध्यप्रदेश को लेकर एक अहम बैठक हुई, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी सेवाओं और प्रस्तावित डेटा सेंटर परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.
इस बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सहिय राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान वैश्विक टेक कंपनी Google ने मध्यप्रदेश की नीतियों और निवेश अनुकूल माहौल में रुचि दिखाई है.
यह भी पढ़ें: MP Govt Employees Insurance: एमपी में सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है 35 लाख तक कैशलेस बीमा!





