MP News: इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बस पलटी, 12 यात्री हुए घायल
MP News: इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा कि बस में कुल 36 लोग सवार थे.

एमपी न्यूज़ (MP News): इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित धुलेट से दत्तीगांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर,
आज रविवार की सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ. इस बस में कुल 36 लोग सवार थे. गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को ज्यादा चोट नही आई, बस 10 से 12 लोगों को मामूली सी चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: अब कटनी बनेगा खनिजों का गढ़..!, सोने के बाद कोयला बढ़ाएगा शान
इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बस पलटी
घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए नज़दीकी कंचन हॉस्पिटल भेजा गया,

जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से साइड कराया गया एवं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: MP Cold Wave Alert: एमपी के 5 जिलों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, बर्फीली हवा से बढेगी ठिठुरन






One Comment