Mp News: आदिवासी हॉस्टल का नजारा देख भड़के कलेक्टर, छात्रावास अधीक्षक को बोला दो जूते मारूंगा,
विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता जब शासकीय आदिवासी बालक आश्रम पहुंचे तो वहां का नजारा देख भड़क गए, जिसके बाद उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को जूते मारने की बात कह डाली.

Mp News: विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता जब निरीक्षण के लिए शासकीय आदिवासी बालक आश्रम पहुंचे, और देखा कि आश्रम में बच्चे ही नही हैं. जब इस बारे में कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक चैन सिंह चिढार से जबाब मांगा तो अधीक्षक द्वारा जबाब दिया गया कि शीतलहर के कारण 2 दिन की छुट्टी घोषित की गई थी,
इस कारण बच्चे अपने घर चले गए. यह जवाब सुनते ही कलेक्टर अंशुल गुप्ता का पारा आसमान चढ़ गया. और उन्होंने वहां पर मौजूद अन्य अधिकारियों के सामने ही छात्रावास अधीक्षक चैन सिंह चिढार को “दो जूते मारूंगा” की बात कह दी.
यह भी पढ़ें: Big Breaking: अनिल मिश्रा जेल से हुए रिहा, हाईकोर्ट ने अवैध मानी गिरफ्तारी
अधीक्षक बोले “ऐसा अपमान बर्दाश्त नही”
अधिकारियों के सामने इस तरह के अपमान से दुखी होकर इधर ने मौके पर ही मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र तैयार किया है.
यह भी पढ़ें: Maihar News: मैहर में दिल झकझोर देने वाली घटना, मां की डांट से आहत 11 वर्षीय बच्चे ने की सुसाइड,






One Comment