MP News: विंध्य में कांग्रेस को बड़ा झटका, नगर परिषद अध्यक्ष समेत 11 कांग्रेसियों ने ज्वाइन की भाजपा
मध्य प्रदेश में लगातार दल बदलने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में विंध्य के शहडोल में 11 कांग्रेसियों ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है

MP News: विंध्य में एक बार फिर से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है दरअसल शहडोल जिले में नगर परिषद अध्यक्ष समेत 11 कांग्रेसियों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है, इसी के साथ ही कांग्रेस ने इन सभी सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भी दल बदलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है, लगातार दल बदलने की खबरें सामने आ रही है इसी बीच मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित जयसिंह नगर परिषद के अध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं कई पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है.
मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद जयसिंहनगर की अध्यक्ष सुशीला शुक्ला ने कहा कि भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित होकर उन्होंने यह सदस्यता ली है.
नगर परिषद अध्यक्ष सहित 11 लोगों ने ज्वाइन की भाजपा
शहडोल जिले की जयसिंह नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला शुक्ला, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष आदेश शुक्ला, पार्षद गुड़िया अहिरवार, गेंदाबाई सोनी, दीपक बैगा, शिवानी उपाध्याय, फूलमत बैगा, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चक्रधारी शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद रामायण सोनी सहित कई अन्य लोगों ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है.
ALSO READ: MP News: एयरपोर्ट की तर्ज पर एमपी के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च
One Comment